अकोला

रिमोट की सहायता से कार चुराई

बोरगांव मंजू पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

अकोला दि.15 – चौक पर खडी कार के दरवाजे को रिमोट की सहायता से खोलकर कार चुराकर ले जाने की घटना प्रकाश में आयी है. वाहन चोरी हो जाने की बात पता चलते ही बोरगांव मंजू पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरु की है.
मिली जानकारी के अनुसार विनोद जयस्वाल ने बोरगांव मंजू पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार उसने अक्तूबर 2021 में कार क्रमांक एमएच 49/बीआर-2723 को नागपुर के रविंद्र मोहोड से 6 लाख रुपए में खरीदने का सौदा किया था. उन्होंने वाहन खरीदते समय 3 लाख 70 हजार रुपए नगद दिये थे. बकाया दो लाख 30 हजार रुपए की राशि एक निजी बैंक से कर्ज लेकर वाहन को 100 रुपए के बाँड पेपर पर नोटरीकृत किया था. पुराने वाहन के मालिक ने एक चाबी अपने पा रखी थी और दूसरी चाबी तथा वाहन दे दिया था. इस बीच रात करीब 9 बजे वह अपना वाहन चौक पर खडा कर घर चला गया था. सुबह उठकर चौक पर देखा तो उनका वाहन नहीं था. चौक पर स्थित किराना दुकान के सीसीटीवी कैमरे की जांच करने पर पता चला कि, देर रात 3.15 बजे एक अज्ञात आरोपी ने रिमोट के सहारे वाहन का दरवाजा खोलकर वाहन चुरा लिया. इसकी शिकायत पर थानेदार सुनील सोलंकी के मार्गदर्शन में पुलिस कार चोर की तलाश कर रही है.

Related Articles

Back to top button