अकोला

राज्यस्तरीय इंडियन टैलेंट ऑलिम्पियाड में एग्लो का छात्र प्रथम

स्लम बस्ती के छात्रों को घडाने का कार्य कौतुकास्पद- शौकतअली मीरसाहब

अकोला/दि.11 – स्लम बस्ती के छात्रों को घडाने का काम करने वाले रहबर प्राथमिक स्कूल का कार्य कौतुकास्पद रहने का प्रतिपादन मराठी पत्रकार परिषद के जिलाध्यक्ष शौकतअली मीरसाहब ने किया. भारतीय टैलेंट ऑलिम्पियाड परीक्षा में स्कूल की सुहाना सोरठिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा गणित विषय में सना सोरठिया ने उत्कृष्ठता पुरस्कार प्राप्त किया. इस अवसर पर दोनों छात्रों का गौरव किया गया. इस अवसर पर वे बोल रहे थे.
रहबर ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स संचालित रहबर प्राथमिक स्कूल की छात्रा सना सोरठिया ने गणित विषय में उत्कृष्ठता पुरस्कार प्राप्त किया. उसे प्रमाणपत्र व गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया तथा एग्लो उर्दू हाईस्कूल की छात्रा सुहाना सोरठिया ने इंडियन टैलेंट ऑलिम्पियाड परीक्षा में राज्यस्तर पर प्रथम क्रमांक प्राप्त किया. सना व सुहाना यह दोनों सगी बहने है. रहबर प्राथमिक स्कूल की मुख्याध्यापिका तहसीन तथा एग्लो उर्दू हाईस्कूल के मुख्याध्यापक काजीफ जमाल खान को उत्कृष्ट मुख्याध्यापक पुरस्कार प्रदान किया गया. एग्लो उर्दू हाईस्कूल को गोल्डन स्कूल एट ड्रिस्टीक लेवल अवॉर्ड प्राप्त हुआ. इस उपलब्धि पर पुरस्कार प्राप्त छात्र व स्कूल प्रशासन का गौरव किया गया. कार्यक्रम में ज्येष्ठ पत्रकार इमरान खान, गुड्स गैरेज व्यवसायी जावेद अहमद खान, रहबर गुु्रप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स के सीईओ शकील अहमद आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button