अकोला

गोयनका विधि महाविद्यालय की छात्रा साक्षी लढ्ढा की सफलता

एलएलबी की परीक्षा में प्राप्त किया प्रथम स्थान

अकोला/दि. 14 – स्थानीय बिरला कॉलोनी परिसर की रहने वाली एवं नथमल गोयनका विधि महाविद्यालय की छात्रा साक्षी रश्मीन लढ्ढा ने एलएलबी की परीक्षा में 96.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. साक्षी भविष्य में न्यायाधीश बनाना चाहती है. साक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय पिता एड. रश्मीन लढ्ढा, मां नोटरी एड. छाया लढ्ढा व महाविद्यालय के प्राचार्य को दिया.
साक्षी लढ्ढा की इस सफलता पर बार असो. के पूर्व सचिव एड. इलयास शेखानी, एड. परवेज मुजाहिद द्वारा आयोजित सत्कार समारोह में साक्षी का सत्कार किया. इस अवसर पर बार असो. के पूर्व अध्यक्ष एड. महेंद्र शाह, एड. चंदूलाल कोठारी, एड. सुरेश व्यास, एड. मनमोहन सारडा, एड.अभिजीत मोयल, एड. लता वाघेला, एड. प्रियदर्शनी चव्हाण, एड. दिव्या खंडेलवाल, एड. वैशाली गिरी, एड. प्रिति लोणाग्रे, एड. प्रिया जयस्वाल, एड. मतीन, एड. जाफर खान, एड. रेहान खान, एड. अली राजा, एड. बंदे अली, एड. सचिन इंगोले, एड. प्रशांत वाहुरवाघ, एड. विनय आठवले, एड. अजय, एड. संदीप तायडे ने अभिनंदन कर शुभकामना दी.

Back to top button