कलियुगी बाप का ऐस भी क्रूर कृत्य
दो बच्चियों को फेंका नदी में, दोनों की मौत
* घरेलू विवाद के चलते उठाया कदम
* बच्चियों के लापता हो जाने का भी किया नाटक
* बालापुर पुलिस ने मामले का किया पर्दाफाश
अकोला/दि.7 – जिले के बालापुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी ही दो छोटी छोटी बच्चियों को भिकुंड नदी में फेंक दिया. जिसके चलते गहरे पानी में डूबकर दोनों बच्चियों की मौत हो गई. पश्चात अपने ही हाथों अपनी बच्चियों को मार डालने वाले शेख हारुण शेख साबिर (36) नामक कलियुगी पिता ने अपनी दोनो बच्चियों के लापता हो जाने का नाटक भी रचा. लेकिन मामले की जांच करते हुए बालापुर पुलिस ने कलियुगी बाप शेख हारुण को गिरफ्तार करते हुए पूरे मामले की असलियत को उजागर किया. साथ ही नदी में डूबे आलिया परवीन शेख हारुण (9) व सदाफ परवीन शेख हारुण (7) नामक दो सगी बहनों के शवों को भी बरामद किया.
विगत शनिवार 5 अक्तूबर को उजागर हुई इस घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मूलत: कदमापुर निवासी शेख हारुन विगत कुछ समय से बुलढाणा जिले के खामगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत लाखनवाडा में रह रहा है. शेख हारुन को 4 बेटियां है. जिसमें से 9 वर्षीय आलिया व 7 वर्षीय सदाफ को अपने साथ लेकर वह बीते शनिवार 5 अक्तूबर को आधार कार्ड अपडेट करने के लिए अटाली गांव लेकर गया था और अटाली से दोनों बच्चियों सहित शाम के समय बालापुर में राष्ट्रीय महामार्ग पर बने भिकुंड नदी के पुल पर पहुंचा. जहां पर अंधेरे का फायदा उठाते हुए शेख हारुण ने दोनों बच्चियों को पुलिया के उपर से नीचे नदी के गहरे पानी में फेंक दिया. इस क्रूर कृत्य को अंजाम देने के बाद शेख हारुण खामगांव तहसील के हिवरखेड पुलिस थाने में पहुंचा और उसने अपनी दोनों बेटियों के गुम हो जाने की बात कही. परंतु शेख हारुण के बयान और उसके चेहरे के भावों को देखते हुए पुलिस को उस पर ही संदेह हुआ. जिसके चलते पुलिस ने शेख हारुण से ही पूछताछ की, तो थोडी ही देर में असलियत उजागर हो गई. जिसके बाद पुलिस के दल ने शेख हारुण को तुरंत ही अपनी हिरासत में लेते हुए भिकुंड नदी के जलपात्र में दोनों बच्चियों की तलाश करनी शुरु की, तो देर रात दोनों बच्चियों के शव नदी के पानी से बरामद हुए. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पंचनामा करते हुए दोनों बच्चियों के शवों पर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया. साथ ही शेख हारुण से पूछताछ करनी शुुरु की, तो शेख हारुण ने पुलिस को बताया कि, आये दिन होने वाले घरेलू विवाद से तंग आकर उसने यह कदम उठाया और अपनी दोनों बच्चियों को खुद अपने ही हाथों मार डाला.