अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

भूमि अभिलेख अधिकारियों का ऐसा भी गजब कारभार

जाली मृत्यु प्रमाणपत्र के आधार पर पंजीयन

* भाई ने बहन के खिलाफ दर्ज कराई पुलिस में शिकायत
अकोला /दि.11- एक व्यक्ति द्वारा सिटी कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है कि, संपत्ति का विवाद अदालत में प्रलंबित रहने के बावजूद उसकी बहन ने पंजीयन अधिकारियों के साथ मिलीभगत करते हुए फर्जी मृत्यु पत्र के जरिए संपत्ति का पंजीयन कराया है. जिसके आधार पर अब पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
सिंधी कैम्प निवासी अनुपम मदनलाल नेभानी ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि, उसकी मां के नाम पर रहने वाली संपत्ति पर वर्ष 2017 में मां की मृत्यु के बाद उसके पिता का अधिकार था. जिन्हें डेथ वॉरंट व मालकी हक नहीं था. उक्त संपत्ति उसे उसके पिता ने दी थी. परंतु उसकी बहन ने भूमि अभिलेख अधिकारियों के साथ बनावटी मृत्यु प्रमाणपत्र तैयार करते हुए उस फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र के आधार पर संपत्ति का अपने नाम पर पंजीयन करा लिया. जबकि उक्त संपत्ति को लेकर विवाद तथा मृत्यु प्रमाणपत्र से संबंधित मुकदमा दिवाने न्यायालय में प्रलंबित है. ऐसे में भूमि अभिलेख विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई गडबडी के चलते उसका काफी आर्थिक नुकसान हुआ है. अत: इस मामले की सघन जांच करते हुए संबंधितों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जानी चाहिए.

Back to top button