अकोला/ दि.31– शहर में स्थापित सुपरस्पेशालिटी अस्पताल का उद्घाटन अब तक भी नहीं किया गया. जिसमें अस्पताल को जल्द शुरु किया जाए ऐसी मांग महाराष्ट्र राज्य रुग्ण सेवक व श्रमिक कामगार संगठना व्दारा राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से जिलाधिकारी के माध्यम से की गई. जिसमें इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि, शहर के शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में मरीजों को उपचार के लिए दाखिल किया जाता हैं. किंतु मरीज का स्वास्थ्य ज्यादा बिगड जाने पर मरीजों को वाशिम, बुलढाणा, यवतमाल, हिंगोली रेफर किया जाता है. जिसमें मरीजों को परेशानियों का सामना करना पडता है और उन्हें एम्बुलेंस के लिए रुपए भी खर्च करने पडते हैं. कुछ मरीजों को पैसों के अभाव में एम्बुलेंस भी नहीं मिलती जिसमें जल्द शहर में सुपरस्पेशालिटी अस्पताल शुरु किया जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. निवेदन सौंपते समय श्रमिक संगठना के जिलाध्यक्ष आशीष सावले, प्रसिद्धी प्रमुख समीर खान, रक्षण देशमुख, अर्जुन बागडे, शेरु मिश्रा, पुष्कर हिवराले, योगेश आडे, रत्नदीप खरात उपस्थित थे.