अकोला

सुरत-अमरावती एक्सप्रेस कल से दौडेगी पटरी पर

कोरोना नियमावली का पालन करना रहेगा जरुरी

अकोला/दि.20 – कोरोना महामारी के चलते सालभर से बंद रहने वाली सुरत-अमरावती एक्सप्रेस अब 21 नवंबर से पटरी पर दौडने वाली है. हालांकि इस ट्रेन से सफर करते समय यात्रियों को कोरोना नियमावलियों का कडाई से पालन करना होगा. ट्रेन नंबर 20925 सुपर फास्ट व्दी साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को 12.20 मिनट पर सुरत से छुटेगी और अमरावती में रात 22 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 20926 सुपर फास्ट व्दी साप्ताहिक ट्रेन 22 नवंबर से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार और शनिवार को सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर छुटेगी और उसी दिन शाम 7 बजकर 5 मिनट पर सुरत पहुंचेगी. यह ट्रेन बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, नांदुरा, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, धरणगांव, अमलनेर, नरडाणा, सिंदखेड, दोंडाइचा, नंदुरबार, नवापुर, व्यारा, उधना जंक्शन स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन को एक एसी चेअरकार, 12 व्दितीय श्रेणी बोगी रहेगी. 4 श्रेणी चेअरकार डिब्बे रहेंगे.

Related Articles

Back to top button