अकोला

नि:शुल्क हृदयरोग शिविर में 20 हृदयरोगियों पर हुई शस्त्रक्रिया

सुभाष चांडक की पहल कदमी से

  • लायन्स क्लब व्दारा हुआ शिविर का आयोजन

अकोला/दि.27 – लायन्स क्लब ऑफ मिड टाउन की ओर से लायन्स सुभाष चांडक की कोशिश से पिछले 25 सालों से नि:शुल्क हृदय रोग निदान व शस्त्रक्रिया शिविर का आयोजन करते आये है. इन 25 सालों में नि:शुल्क 2127 हृदय रोगियों पर ऑपरेशन किये गए. इसी कडी में इस साल भी 26वां हृदय रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में पालकमंत्री बच्चू कडू व तज्ञ डॉक्टरों उपस्थित थे. इस शिविर में डॉ. दीपक लोटे ने 150 मरीजों की जांच की. जिसमें 20 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना गया. अकोला के ओजोन हॉस्पिटल व शेगांव के माऊली हॉस्पिटल में इन मरीजों के ऑपरेशन किये गए.
इस शिविर का बच्चू कडू के हाथों उद्घाटन किया गया. शिविर के संयोजक सुभाष चांडक का पालकमंत्री बच्चू कडू के हाथों सत्कार किया गया. सुभाष चांडक की मित्रता के कारण एशिया के प्रसिध्द कॉर्डियोेलॉजिस्ट डॉ.के.एन.भोसले मुंबई से अकोला आते हैं और इस समाजोपयोगी शिविर को सेवा देते है. पिछले 25 सालों से डॉ.भोसले इस शिविर में नि:शुल्क सेवा देते है. उनके साथ डॉ.दीपक लोटे, डॉ.अंबरीश खतोद, डॉ.दीपक बोहरा, डॉ.विजय श्रोति, डॉ.नीलेश कोरडे भी सहयोग दिया है. लायन्स क्लब के वरिष्ठ डॉ.नवल मालू की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक गोवर्धन शर्मा, विधायक रणधीर सावरकर, रमाकांत खेतान, लायन्स क्लब के सचिव प्रा. विवेक गावंडे, अध्यक्ष मुकेश शर्मा, मुरलीधर उपाध्याय राजेश ठाकरे, रमेश चांडक, जयप्रकाश चांडक, डॉ.नंदकिशोर माहेश्वरी, डॉ.डी.जी.खान, कन्नुभाई सायानी, कैलास अग्रवाल, चंद्रमोहन तावरी, रमेश मुंदडा, संतोष अग्रवाल, शरद चांडक, गंगाधर पाटील, प्रमोद चांडक, राहुल सावजी, मनोज चांडक, घनश्याम जोशी, शांतिलाल राठी, सुशील अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार मिरसाहब, मंगेश कक्कड, विजय तावरी, वीरेंद्र राय, अशोक काबरा, माधुरी शर्मा, स्वाति कक्कड, भारती राठी, मुक्ता गावंडे, निशिता गांधी समेत विविध क्षेत्र के मान्यवर मौजूद थे. ओजोन अस्पताल के संचालक डॉ.विनीत हिंगनकर, डॉ.राहुल पिंगले ने इस शिविर के लिए विशेष सहयोग दिया. कार्यक्रम का संचालन एड.स्नेहा ओमप्रकाश सावल व आभार राजेश ठाकरे ने माना.

Related Articles

Back to top button