अकोला

बाढ से हुए नुकसान का सर्वे कर आर्थिक मदद दें

राष्ट्रवादी कांग्रेस सामाजिक न्याय विभाग की मांग

अकोला/प्रतिनिधि दि.९ – शहर में अतिवृष्टि के चलते बाढ की वजह से अनेक नागरिकों के घरों में पानी घुस जाने से घर में रखी जीवनावश्यक वस्तुएं व इलेक्ट्रानिक्स उपक्रम पूरी तरह से खराब हो चुके थे. जिसमें नागरिकों का बडे प्रमाण में नुकसान हुआ था. जिसमें जिले के पालकमंत्री व्दारा दिए गए आदेशानुसार परिसर में सर्वे किया गया किंतु शहर के आंबेडकर नगर, उमरी, गुडधी, यावलखेड, जेवत नगर, धोबी खदान, क्रिश्चन कॉलोनी, आनंद नगर, सिंधी कैम्प परिसर का अभी तक सर्वे नहीं किया गया.
कोरोना काल व बढती महंगाई के चलते लोगों का जीवन पहले ही अस्तव्यस्त हो चुका था ऐसे में बाढ के चलते नुकसान होने पर सामान्य नागरिकों पर जीवनयापन कैसे करे ऐसा प्रश्न निर्माण हुआ है. शासन तत्काल सर्वे कर इन नागरिकों को आर्थिक मदद दे ऐसी मांग राष्ट्रवादी कांगे्रस सामाजिक न्याय विभाग व्दारा तहसीलदार से की गई. इस समय अध्यक्ष बालासाहब इंगोले, उपाध्यक्ष काशीनाथ बागडे, महानगर संगठन सचिव संदीप तायडे, शिलस दादा वरघट एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button