अकोला

स्वस्तिक मॉडल वृक्ष की बुआई का विदर्भ में पहला प्रयोग

कल पर्यावरण दिवस पर उद्घाटन

अकोला/ दि.4– जिले में दिनों दिन बढ रहा तापमान चिंता का विषय बन चुका है. इसे कम करने के उद्देश्य से स्वस्तिक मॉडल वृक्ष की बुआई का पहला प्रयोग जिला अंतर्गत आने वाले कापसी ग्राम में किया जा रहा है. जिसका विधिवत उद्घाटन कल 5 जून रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया जाएगा. ऑक्सीजन सभी के लिए इस संकल्पना के माध्यम से वृक्षक्रांती मिशन के संस्थापक ए. एस. नाथन के प्रयासों व्दारा यह मॉडल तेैयार किये गए है.
स्वस्तिक मॉडल का विदर्भ में पहला प्रयोग अकोला जिले के कापसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैयार किया गया है. जिसका कल विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला अधिकारी निमा अरोरा, जिप मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ कटियार व प्रशासकीय अधिकारियों की उपस्थिति में उद्घाटन किया जाएगा. जिसमें उपस्थित रहने का आह्वान आयोजकों व्दारा किया गया है.

इस प्रकार होगी पौधों की बुआई
200 फीट परिसर में 1 हजार पौधों का रोपण स्वस्तिक मॉडल अंतर्गत किया जाता है और 2 फीट के अंतर पर एक पौधा लगाया जाता है. जिसमें एक-दूसरे से स्पर्धा कर पौधे बढते है. इसके पीछे विज्ञान है. ऐसा ही प्रयोग लातूर में किया गया था जो सफल रहा.

25 प्रजाति के पौधों का समावेश
स्वस्तिक मॉडल अंतर्गत निम, आवला, बरगद, बादाम, सिरस, सिसम, बेल, सिताफल, रामफल, आम, ईमली, कडू बादाम आदि 25 प्रजातियों के पौधों का रोपण किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button