
मुर्तिजापुर/ दि.18 – ग्रामीण पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम खरब ढोरे के तडीपार आरोपी निलेश थोप को तीक्ष्ण हथियार लेकर घुमते हुए ग्रामीण पुलिस ने शनिवार को हिरासत में लिया.
अनेक गंभीर अपराध दर्ज रहने वाले आरोपी निलेश थोप को उपविभागीय अधिकारी अभय सिंह मोहिते के आदेश पर सितंबर माह में 6 महिनों के लिए अकोला, वाशिम, अमरावती जिले से तडीपार किया गया था, लेकिन वह बीते अनेक दिनों से गांव में ही छिपा हुआ था. जिसकी जानकारी ग्रामीण पुलिस को प्राप्त हुई थी. ग्रामीण पुलिस की टीम ने जाल बिछाकर शनिवार को निलेश को हिरासत में लिया. आरोपी के खिलाफ मुंबई पुलिस अधिनियम की धारा 142, 4/25 आर्म एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है. यह कार्रवाई थानेदार गोविंद पांडव के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक सत्यजीत मानकर, गोलनदास लांजेवार ने की.