अकोलामुख्य समाचार

५४ हजार लीटर बायोडीजल सहित ट्रक पकडा

१ करोड रुपयों का माल जब्त

अकोला/दि.२३– जिले के मलकापुर खेत परिसर से येवता की दिशा में जा रहे रास्ते के खेत सर्वे नंबर ७४ में अवैध रूप से स्टॉक रखे ५४ हजार लीटर बायो डीजल का अपराध शाखा की टीम ने बुधवार को पर्दाफाश किया. कार्रवाई में पुलिस ने ५४ हजार लीटर बायो डीजल, ट्रक सहित अन्य सामग्री कुल १ करोड़ २६ लाख ४५ हजार १०० रुपयों का माल जब्त किया. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. आरोपियों के खिलाफ खदान पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है. वहीं दो मुख्य आरोपी अब भी फरार है. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभय अनूप राठी ने प्रसन्न तापड़िया की ओर से मलकापुर खेत परिसर में सर्वे नंबर ७४ बटाई पर लेकर यहां पर बायो डीजल का अवैध रूप से स्टॉक रखकर बिक्री शुरू की थीं. इसके लिए दो मजूदर भी रखे गए थे. इस बारे में अपराध शाखा को जानकारी मिली थीं. जिसके बाद अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले के मार्गदर्शन में सहायत पुलिस निरीक्षक नितीन चव्हाण ने आपूर्ति निरीक्षक जॉकी सिद्धार्थ डोंगरे के साथ टीम ने पुलिस कर्मचारियों की मदद से खेत सर्वे नंबर ७४ में छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस ने १ करोड २६ लाख ४५ हजार १०० रुपयों का माल जब्त किया. इस मामले में पुलिस ने रोहन नंदु बिटनी (20 , निवासी येवता रोड शिवनी द्वारा लॉन मलकापुर), शेख समीर शेख हसन (22, निवासी राहुल नगर शिवणी), जावेद हुसेन सफदर हुसेन ( 42, निवासी पोला चौक, जुने शहर अकोला), जयहिंद ज्ञानोबा सानप (40, निवासी दैठना तहसील परली जिला बीड) को गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ खदान पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले के दो आरोपी प्रसन्न तापडिया और अनूप राठी दोनों फरार है. उनकी तलाश पुलिस कर रही है. मामले की जांच अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक नितीन चव्हाण कर रहे है.

Related Articles

Back to top button