अकोला

पत्रकार रायकर की मौत के जिम्मेदारों पर कार्रवाई करें

महाराष्ट्र राज्य लढा पत्रकारा संगठना की मांग

अकोला प्रतिनिधि/दि.७ – पुणे के पत्रकार पांडुरंग रायकर की मौत के जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए. ऐसी मांग माराष्ट्र राज्य लढा पत्रकार संगठना द्वारा की गई है. संगठना ने इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को दिया है. बता दें कि पुणे स्थित टिवी ९ के पत्रकार पांडुरंग रायकर की कोरोना काल में समय पर एम्बुलेंस न मिलने के कारण उपचार के अभाव में मौत हो गई थी. जिसमें जवाबदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग लढा पत्रकार संगठना द्वारा की गई है. साथ ही पत्रकार संगठना ने अगर ऐसा ही मामला राज्य के और किसी पत्रकार के साथ घटता है तो उसके परिवार को ५ लाख रुपए का बीमा कवच दिए जाने की मांग भी पत्रकार संगठना द्वारा की गई और पत्रकारों के लिए स्वतंत्र कोविड सेंटर निर्माण किए जाने की मांग भी की गई. इस समय महाराष्ट्र राज्य लढा पत्रकार संगठना के शहर अध्यक्ष इमरान अहमद शेख रसूल, नंदगोपाल पांडे, मेहशाब शाह, सहिद खान, समीर खान उपस्थित थे.

Back to top button