अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

टैक्सी टकराई ट्रक से, 8 घायल

अकोला/दि.21 – अकोट रोड पर एफसीआई गोदाम के पास शुक्रवार दोपहर कालीपीली टैक्सी और ट्रक के बीच टक्कर होने से बडा हादसा हो गया. दुर्घटना में 8 लोगों के जख्मी होने का समाचार है. छपते-छपते मिली खबर के अनुसार 5 घायलों को जिला अस्पताल और अन्य को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. 3 घायलों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. मार्ग अवरुद्ध हो जाने से ट्रक को सडक से हटाकर सीमेंट गोदाम के पास रखे जाने की जानकारी है.

Back to top button