अकोला

शिक्षक अपनी अस्मिता व सम्मान के लिए मुझे विजयी करे

शेखर भोयर ने अकोट में साधा शिक्षकों से संवाद

अकोट प्रतिनिधि/दि.२५ – शिक्षकों के प्रश्नों के लिए आगाज तो कब का हो चुका है. अब सीधे विधान परिषद में पहुंचते ही उन मसलों पर सीधा काम होगा और विधानमंडल में शिक्षकों की आवाज गूंजेगी. ऐसे में शिक्षकों ने अपनी अस्मिता व सम्मान के लिए मुझे अपनी पहली पसंद के वोट देने चाहिए. इस आशय का प्रतिपादन शिक्षक विधायक पद का चुनाव लड रहे शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष शेखर भोयर ने किया. यहां पर सैय्यद मुजफ्फर हुसैन उर्दू हाईस्कूल में क्षेत्र के qहदी, मराठी व उर्दू माध्यम के शिक्षकों से संवाद साधते हुए शेखर भोयर ने उपरो्नत प्रतिपादन करते हुए कहा कि, शिक्षकों पर हमेशा से ही अन्याय होता आया है और शिक्षा क्षेत्र को योग्य नेतृत्व नहीं मिलने की वजह से विभिन्न समस्याएं उत्पन्न हुई है. जिन्हें हल करने हेतु अब योग्य शिक्षक प्रतिनिधि को चुने जाने की जरूरत है. ऐसे में शिक्षक मतदाताओं को चाहिए कि, अपनी अकर्मण्यता को छिपाने का प्रयास करनेवाले लोगों को उनकी असली जगह दिखाये और काम करनेवाले व्यक्ति को अपना प्रतिनिधि चुने. इस समय शेखर भोयर ने यह भी कहा कि, अब तक काम न करनेवाले लोगों ने चुनाव के समय मतदाताओं के वोट हासिल करने हेतु शिक्षक मतदाताओें के साथ भावनात्मक खेल खेलना शुरू किया है. ऐसे में शिक्षकों के लिए बेहद जरूरी है कि, वे ऐसे जाल में न फंसते हुए अपने भविष्य का विचार कर शिक्षक महासंघ के पक्ष में वोट करे.

Related Articles

Back to top button