अकोला

सती धाम मंदिर में उत्साह के साथ मनाया तीज उत्सव

अग्रवाल महिला मंडल का आयोजन

अकोला/दि.18 – अग्रवाल महिला मंडल की ओर से अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष डॉ. ममता जयकुमार अग्रवाल की अगुवाई में राजस्थानी समाज की महिलाओं के सुहाग का प्रतीक माने जानेवाले श्रावण मास के झूलों का तीज उत्सव स्थानीय राणी सती धाम में बडे उत्साह एवं जल्लोष के साथ संपन्न हुआ.
सावन की रानी संकल्पना पर आधारित इस उत्सव का आगाज सर्वप्रथम पूजा अर्चना व रिद्धि लोहिया के गणेश वंदन से हुआ. इस समय तानीया लोहिया, पलक बगडिया ने धमाल राधाकृष्ण नृत्य गीतों की बहार लायी तथा दीपिका अग्रवाल ने बहारदार नृत्य प्रस्तुत किये. इसमें भावना अग्रवाल अव्वल रहीं. राजश्री गोयनका एवं कविता गोयनका ने हौजी खेल साकार किया. महिला मंडल अध्यक्ष डॉ. ममता जयकुमार अग्रवाल ने रानी सती धाम के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद बाछूका का सत्कार किया. इस उत्सव में सावन की रानी के रुप में मंडल की दर्शना गोयनका घोषित की गयी. उन्हें डॉ. ममता अग्रवाल के हाथों सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, हौजी, प्रश्नोत्तरी जैसे स्पर्धात्मक कार्यक्रम संपन्न हुए. इस अवसर पर सती धाम की ओर से उपलब्ध किये गये झूलों पर झूले लेकर महिलाओं ने सावन के गीत गाकर आनंदोत्सव मनाया. कार्यक्रम में विविध प्रतियोगिता के विजेता महिला वर्ग को पुरस्कार प्रदान किया गया. इसमें प्रथम प्रिया बन्सल, द्बितीय प्रतीक्षा अग्रवाल, तृतीय जानवी बजाज व रुपाली कागलीवाल तथा सावन की राणी में प्रथम दर्शना गोयनका, द्बितीय लेखा अग्रवाल, तृतीय पूजा अग्रवाल, हौजी खेल की विजेता शीला खेतान, सोनल दालमिय, निशा गुप्ता, मनाली बगडिया, संगीता अग्रवाल, निर्मला बन्सल, सविता अग्रवाल, सुरभि पहाडिया, आरती अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, शीतल गुप्ता आदि को विविध पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
प्रकल्प प्रमुख उमा बाजोरिया, सीमा अग्रवाल ने साकार किये इस उपक्रम का प्रास्तावित मंडल की अध्यक्षा डॉ. ममता जयकुमार अग्रवाल ने, संचालन सीमा अग्रवाल ने तथा आभार कोषाध्यक्षा शोभा लोहिया ने माना. इस उत्सव में मंडल की सलाहकार, समाज की महिलाएं एवं पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थीं.

Related Articles

Back to top button