अकोला

चाकू का भय दिखाकर किशोरी पर अत्याचार

अकोला/दि.17– सिविल लाईन थाना क्षेत्र एक 15 वर्षीय किशोरी पर एक सैनिक द्वारा चाकू का भय दिखाकर लैंगिक अत्याचार किए जाने की घटना शुक्रवार को प्रकाश में आई हैं. इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी गोपाल मारोती वारकरी (30) के खिलाफ अत्याचार व विनयभंग का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया हैं.

जानकारी के मुताबिक पीडिता घर के पास खेल रही तब आरोपी उसे जबरदस्ती अगवा कर विरान स्थल ले गया और उसपर लैंगिक अत्याचार किया. इस घटना की जानकारी किसी को बताने पर चाकू का भय दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी. पीडिता ने आपबिती अपने परिजनों को बताई. पश्चात पुलिस में शिकायत दर्ज की गई.

Back to top button