अकोला- दि.6 बालापुर के समीप शेगांव रास्ते पर तेज गति से जा रही कार ने शेगांव दर्शन के लिए जा रहे दो मोटरसाइकिल सवारों को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. इसमें से घायल महिला की इलाज के दौरान मोैत हो गई. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की हेै.
अकोला के शिवर निवासी सेवकराम महादेव बगाडे (56) की शिकायत के अनुसार उनका पुत्र सतिश पत्नी मंजुषा बगाडे, पडोसी योगिता रामकृष्ण वराले यह तीनों मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 30/बीई- 2970 व्दारा सुबह 11 बजे शेगांव की ओर रवाना हुए. उनके साथ साडूभाई दिनेश महादेव मोरे और उनकी पत्नी मंगला मोरे भी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 30/ यू-6451 से जा रहे थे. दो मोटरसाइकिल पर पांच लोग बालापुर के सरहद में शेगांव की ओर जाते समय बालापुर की ओर तेज गति से आ रही सफेद रंग की कार क्रमांक एमएच 03/सीबी- 1735 ने दिनेश मोरे की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी. इसके बाद सतिश बगाडे की मोटर साइकिल को भी टक्कर मार दी. जिसमें सतिश, मंजूषा, योगिता, दिनेश और मंगला घायल हो गए. खुन से लतपत सडक किनारे पडे थे. लोगों ने एम्बुलेंस में डालकर बालापुर के ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद आगे इलाज के लिए अकोला के सर्वोपचार अस्पताल में भर्ती किया गया. उनपर इलाज श्ाुरु रहते समय शाम के वक्त मंगला दिनेश मोरे की मौत हो गई. इस मामले में बालापुर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 279, 304 अ, 337 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.