अकोला
सहकार क्षेत्र के बँको ने उद्योगों को प्रोत्साहन देने हेतु एमएसएमई की योजना लाभ लेना चाहिए – पार्लेवार
अकोला अर्बन बैंक की ओरसे उद्योजकता कार्यशाला को उत्स्फूर्त प्रतिसाद
अकोला दि १४ – ना.नितीन गडकरी के मार्गदर्शन में संपूर्ण देश में नवं उद्योगो को नया आयाम देने हेतु सुष्म लघु व मध्यम मंत्रालय ने सहकार विश्व के बँको को भी इस मंत्रालय के अधीनस्थ कर स्किल योजना चलाने का अधिकार बहाल किया है.इसलिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कार्यरत सभी सहकारी बँको ने नवं उद्योगो को प्रोत्साहन देने हेतु इस मंत्रालय की योजनाये चलाकर सही मायने में आत्मनिर्भर भारत बनाने में सहयोग करने का आवाहन सूक्ष्म,लघु व मध्यम उद्योग मंत्रालय के संचालक प्रमोद पार्लेवार ने किया.अकोला अर्बन बैंक के संस्थापक अध्यक्ष स्व.शंकरलाल खंडेलवाल की जन्मशताब्धी के निमित्त अकोला अर्बन को ऑप बँक व केंद्रीय सुष्म,लघु व मध्यम उद्योग मंत्रालय के सयुक्त तत्वाधान में शनिवार को स्थानीय शुभमंगल सभागृह में भव्य उद्योजकता कार्यशाला भारी प्रतिसाद के साथ संपन्न हुयी.
इस कार्यशाला में प्रमुख वक्ता के रूप में पार्लेवार पॉवर पॉईंट प्रेझेन्टेशन के माध्यम से अनेक योजनाओ की जानकारी दे रहे थे.बैंक के अध्यक्ष रामेश्वर फुंडकर की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यशाला के उदघाटक के रूप में विधायक डॉ. .रामदास आंबटकर थे. तथा व्यासपीठ पर बैंक के उपाध्यक्ष शंतनु जोशी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजन सोनटक्के आदी मान्यवर उपस्थित थे.पार्लेवार ने पॉवर पॉईंट प्रेझेंटेशन द्वारा नवंउद्योजक निर्मिती में केंद्रीय सुष्म,लघु व मध्यम उद्योग मंत्रालय की भूमिका एवं कार्य इसपर मार्गदर्शन किया.उन्हेने आगे कहा, प्रगत रराष्ट्रा की उन्नती यह वहा के सुष्म,लघु व मध्यम उद्योगो को बढ़वा देने पर ही हुयी.राष्ट्र में ना.गडकरी की अथक लगन एवं कल्पकता से इस मंत्रालय का कार्य योजनाओ के रूप में अखंड कार्यरत है.युवाओ को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सुष्म,लघु व मध्यम उद्योग मंत्रालय की भूमिका स्पष्ट होकर युवावर्ग ने इन योजनाओ का लाभ लेकर राष्ट्रीय प्रगती में सहयोग करने की अपील उन्होंने की.पार्लेवार ने सुष्म,लघु व मध्यम मंत्रालय के योजनां का कार्य किस तरह चलता,पंजीयन,निधी के साथ साथ कन्सल्टन्सी, क्रेडिट गॅरंटी फंड ट्रस्ट, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुद्रा लोन,अभियांत्रिकी छात्रों की नवकल्पनांनाओ को आकार देने हेतु बिझनेस इन्क्यूबेल्ट, आत्मनिर्भर भारत अभियान,क्लस्टर विकास योजना आदीं की जानकारी दी. कार्यशाला में विधायक डॉ आंबटकर ने अपना मनोगत व्यक्त कर यह उपक्रम युवाओ को नवंउद्योजक बनाने हेतु कारगर साबित होने की बात कही.भारत सरकारने नवंउद्योजको हेतु प्रथम स्तरपर 3 लाख कोटी रुपये आवंटित किये.इसलिए इस कार्यशाला को महत्व प्राप्त हुवा है. 366 छोटे मंझोले उद्योग प्रारम्भ हुए. 600 युवाओ का कौसिलिंग इस माध्यम से शुरू है .अब इस प्रकल्प में ऑपरेटीव्ह बैंक भी समिल्लित हो सकती है .इसलिए ऐसी बैंको ने आगे आने का आवाहन कर अकोला अर्बन बैंक के इस उपक्रम की सराहना की.
कार्यशाला का प्रारंभ दीप प्रज्वलन, भारत माता व स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पूजन से किया गया.प्रास्तावीक बँक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजन सोनटक्के ने कर इस उपक्रम को केंद्रीय मंत्री संजयभाऊ धोत्रे.पालकमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू,विधायक प्रकाश भारसाकळे,विधायक गोपीकिशन बाजोरिया,विधायक रणधीर सावरकर,विधायक नितीन देशमुख,विधायक अमोल मिटकरी ने भेजे शुभेच्छा संदेश का पठन किया.संचालन उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद दशपुते ने तथा आभार उपाध्यक्ष शंतनू जोशी ने माने,कार्यक्रम में पूर्व पालकमंत्री डॉ रणजित पाटील, विधायक गोवर्धन शर्मा,विधायक हरीश पिपळे, विजय अग्रवाल,महापौर अर्चनाताई मसने,बसंत बाचूका,डॉ.दीपक केलकर,ओमप्रकाश तळोकार,चिखली अर्बन बँक के अध्यक्ष सतीश गुप्ता, जगन्नाथ डांगे, अशोक गुप्ता, घुईकर, उन्मेष मालू,नितीन खंडेलवाल,दिवटे सर,एमएसएमई के सहा.संचालक राहुल मिश्रा, नरेंद्र देशपांडे, गोपाल खंडेलवाल, महेंद्र कवीश्वर, डॉ.अशोक ओलबे, बँक के पूर्व अध्यक्ष बाबासाहेब पाठक, संजय कोटक,विनोद अग्रवाल,समिर थोडगे समेत विविध सहकारी बैंको के पदाधिकारी,अधिकारी,कर्मचारी व नागरिक महिला पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
इस कार्यशाला में प्रमुख वक्ता के रूप में पार्लेवार पॉवर पॉईंट प्रेझेन्टेशन के माध्यम से अनेक योजनाओ की जानकारी दे रहे थे.बैंक के अध्यक्ष रामेश्वर फुंडकर की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यशाला के उदघाटक के रूप में विधायक डॉ. .रामदास आंबटकर थे. तथा व्यासपीठ पर बैंक के उपाध्यक्ष शंतनु जोशी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजन सोनटक्के आदी मान्यवर उपस्थित थे.पार्लेवार ने पॉवर पॉईंट प्रेझेंटेशन द्वारा नवंउद्योजक निर्मिती में केंद्रीय सुष्म,लघु व मध्यम उद्योग मंत्रालय की भूमिका एवं कार्य इसपर मार्गदर्शन किया.उन्हेने आगे कहा, प्रगत रराष्ट्रा की उन्नती यह वहा के सुष्म,लघु व मध्यम उद्योगो को बढ़वा देने पर ही हुयी.राष्ट्र में ना.गडकरी की अथक लगन एवं कल्पकता से इस मंत्रालय का कार्य योजनाओ के रूप में अखंड कार्यरत है.युवाओ को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सुष्म,लघु व मध्यम उद्योग मंत्रालय की भूमिका स्पष्ट होकर युवावर्ग ने इन योजनाओ का लाभ लेकर राष्ट्रीय प्रगती में सहयोग करने की अपील उन्होंने की.पार्लेवार ने सुष्म,लघु व मध्यम मंत्रालय के योजनां का कार्य किस तरह चलता,पंजीयन,निधी के साथ साथ कन्सल्टन्सी, क्रेडिट गॅरंटी फंड ट्रस्ट, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुद्रा लोन,अभियांत्रिकी छात्रों की नवकल्पनांनाओ को आकार देने हेतु बिझनेस इन्क्यूबेल्ट, आत्मनिर्भर भारत अभियान,क्लस्टर विकास योजना आदीं की जानकारी दी. कार्यशाला में विधायक डॉ आंबटकर ने अपना मनोगत व्यक्त कर यह उपक्रम युवाओ को नवंउद्योजक बनाने हेतु कारगर साबित होने की बात कही.भारत सरकारने नवंउद्योजको हेतु प्रथम स्तरपर 3 लाख कोटी रुपये आवंटित किये.इसलिए इस कार्यशाला को महत्व प्राप्त हुवा है. 366 छोटे मंझोले उद्योग प्रारम्भ हुए. 600 युवाओ का कौसिलिंग इस माध्यम से शुरू है .अब इस प्रकल्प में ऑपरेटीव्ह बैंक भी समिल्लित हो सकती है .इसलिए ऐसी बैंको ने आगे आने का आवाहन कर अकोला अर्बन बैंक के इस उपक्रम की सराहना की.
कार्यशाला का प्रारंभ दीप प्रज्वलन, भारत माता व स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा पूजन से किया गया.प्रास्तावीक बँक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजन सोनटक्के ने कर इस उपक्रम को केंद्रीय मंत्री संजयभाऊ धोत्रे.पालकमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू,विधायक प्रकाश भारसाकळे,विधायक गोपीकिशन बाजोरिया,विधायक रणधीर सावरकर,विधायक नितीन देशमुख,विधायक अमोल मिटकरी ने भेजे शुभेच्छा संदेश का पठन किया.संचालन उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद दशपुते ने तथा आभार उपाध्यक्ष शंतनू जोशी ने माने,कार्यक्रम में पूर्व पालकमंत्री डॉ रणजित पाटील, विधायक गोवर्धन शर्मा,विधायक हरीश पिपळे, विजय अग्रवाल,महापौर अर्चनाताई मसने,बसंत बाचूका,डॉ.दीपक केलकर,ओमप्रकाश तळोकार,चिखली अर्बन बँक के अध्यक्ष सतीश गुप्ता, जगन्नाथ डांगे, अशोक गुप्ता, घुईकर, उन्मेष मालू,नितीन खंडेलवाल,दिवटे सर,एमएसएमई के सहा.संचालक राहुल मिश्रा, नरेंद्र देशपांडे, गोपाल खंडेलवाल, महेंद्र कवीश्वर, डॉ.अशोक ओलबे, बँक के पूर्व अध्यक्ष बाबासाहेब पाठक, संजय कोटक,विनोद अग्रवाल,समिर थोडगे समेत विविध सहकारी बैंको के पदाधिकारी,अधिकारी,कर्मचारी व नागरिक महिला पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित थे.