अकोलामहाराष्ट्र

खडे ट्रक से जा भिडी बारातियों की बस

हादसे में 28 बाराती हुए घायल

* सगाई निपटाकर नागपुर जा रहे थे सभी
अकोला/दि.2- समिपस्थ मूर्तिजापुर के निकट राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक-53 पर पेट्रोल पंप के पास खडे ट्रक को बारातियों से भरी लक्झरी बस ने टक्कर मार दी. जिससे बस में सवार 28 यात्री घायल हो गये. जिसमें से 16 यात्रियों को इलाज हेतु अकोला के अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह हादसा रविवार 30 जून की रात 12 बजे के आसपास घटित हुआ.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अकोला में रहने वाले कनोजिया परिवार के यहां आयोजित सगाई समारोह में शामिल होने के बाद दुल्हा पक्ष के लोगों को लेकर नागपुर की ओर लौट रही लक्झरी बस क्रमांक एमएच-40/बीएल-1117 ने मूर्तिजापुर के निकट राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक-53 पर पेट्रोल पंप के सामने खडे ट्रक क्रमांक टीएस-02/यूडी-4286 को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. इस भीषण हादसे में सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई. लेकिन ट्रैवल्स में सवार होकर नागपुर जा रहे 28 लोग बुरी तरह से घायल हो गये. घायलों में ईश्वर राजाराम कनोजिया (39), सुशिला अर्जुन बैसवारे (75), महेंद्रसिंह धरमसिंग साकेवार, गणेश कन्हैयालाल चौधरी, राधाबाई सूरज बैसवारे (40), राजू ब्रह्मालाल बैसवारे (65), मुकेश पापालाल कनोजिया (51), आरती अशोक कनोजिया (40), किशोर बाबालाल कनोजिया, जय राजू रडके (19), अशोक लालचंद कनोजिया (45), रमेश पन्नालाल बैसवारे (61), धर्मेंद्र शंकरलाल बैसवारे (43), मनोज नथ्यु बैसवारे (63), आशोक लक्ष्मण बैसवारे (63), वासुदेव दिवाग अंबोने (59), योगेश केशवराव लूटे (34), सरला बन्शी कनोजिया (55), राधिका ईश्वर कनोजिया, गेंदालाल छोटेलाल कनोजिया, राजेश जगन्नाथ कनोजिया, ममता शिव कनोजिया, मनीष हीरालाल मोरे, रिना श्यामलाल कनोजिया, साक्षी नंदलाल कनोजिया, माया राजू बैसवारे, संजय नंदू कनोजिया व अनूप कनोजिया का समावेश है. हादसे की जानकारी मिलते ही मूर्तिजापुर पुलिस ने तुरंत ही सभी घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु मूर्तिजापुर के श्रीमती लक्ष्मीबाई उपजिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से 16 यात्रियों को अकोला के अस्पताल में रेफर किया गया.

Related Articles

Back to top button