अकोला

बालक ने लौटाए जरूरी दस्तावेज

जमीर जेके तथा समीर खान के मार्गदर्शन में सबंधित को सौंपे दस्तावेज

अकोला/दी ४ – एक व्यक्ति के जरूरी दस्तावेज गुम हो गए थे, जो एक बालक को मिले बालक ने वह दस्तावेज पत्रकार सैय्यद जमीर जेके को सौंप दिया। पत्रकार सैय्यद जमीर जेके एवं समीर खान ने दस्तावेज की जानकारी खोजकर वो एक मेडिकल चालक यूनुस खान के होने की जानकारी मिली। 3 दिसंबर को 10 साल विराट भंडारी नामक बालक अकोट फाइल इंदिरा नगर परिसर में पतंग उड़ा रहा था इसी बीच विराट भंडारी बालक को एक बंद पैकेट उसमें दस्तावेज मिले उस बालक ने पत्रकार सैय्यद जमीर जेके को सौप दिया दस्तावेज मैं पैन कार्ड,आधार कार्ड,इलेक्शन कार्ड,एटीएम कार्ड,और भी कुछ जरूरी दस्तावेज थे एक आईडी कार्ड पर। मोबाइल के माध्यम से जांच करने पर अकोट फैल निवासी मेडिकल चालक यूनुस खान के दस्तावेज होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिससे पत्रकार सैय्यद जमीर जेके एवं समीर खान ने यूनुस खान को इंदिरा नगर जेके ऑनलाइन सर्विस पर आने को कहा। जिससे यूनुस खान ने दस्तावेज उनके होने की पुष्टि की। जिसके बाद पत्रकार सैय्यद जमीर जेके एवं समीर खान ने पूरे दस्तावेज यूनुस खान को वापस लौटा दिए।
Back to top button