अकोला

पत्रकार सम्मान योजना की शर्त शिथिल की जाएगी

डॉ. दिलीप पांढरपट्टे का प्रतिपादन

अकोला/दि.13 – प्रसार माध्यम से सेवानिवृत्त होने वाले ज्यादा से ज्यादा जेष्ठ पत्रकारों को राज्य सरकार की पत्रकार सम्मान योजना का लाभ मिले. जिसमें योजनाओं से संबंधित शर्तो को शिथिल किया जाएगा ऐसा प्रतिपादन प्रदेश सूचना व जनसंपर्क विभाग के महासंचालक डॉ. दिलीप पांढरपट्टे ने व्यक्त किया. वे मराठी पत्रकार परिषद से संलग्न अकोला जिला पत्रकार संगठना की ओर से विश्रामगृह पर आयोजित उनके सत्कार समारोह के अवसर पर बोल रहे थे.
स्थानीय शासकीय विश्रामगृह पर राज्य सूचना व जनसंपर्क अधिकारी डॉ. दिलीप पांढरपट्टे का सत्कार किया गया. जिसमें उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा. बुलढाणा स्थानीय स्वराज्य संस्था निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के डॉ. दिलीप पाढंरपट्टे निरीक्षक है. पिछले कुछ दिनों से अकोला में मौजूद थे. राज्य के सूचना माहिती महासंचालक डॉ. दिलीप पांढरपट्टे पहली बार अकोला जिले में आए थे उस पार्श्व भूमि पर जिला पत्रकार महासंघ की ओर से स्थानीक विश्रामगृह पर उनका सत्कार स्मृतिचिन्ह पुष्पगुच्छ व सम्मानपत्र प्रदान कर किया गया.
इस अवसर पर मराठी पत्रकार परिषद के पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा, पत्रकार संघ के अध्यक्ष शौकअतअली मीरसाहब, महासचिव प्रमोद लाजुरकर, उपाध्यक्ष गजानन सोमानी, सचिव संजय खांडेकर, राजू उखलकर, उमेश अलोणे, जयेश जगड, मुकूंद देशमुख, दीपक देशपांडे, कमल शर्मा आदि उपस्थित थे. डॉ. दिलीप पांढरपट्टे ने पत्रकारो को संबोधित करते हुए आगे कहा कि सरकार व्दारा पत्रकारों को सम्मानित किए जाने वाली योजनाओं के नियम शिथिल किए जाएंगे. राज्य मेें केवल 148 जेष्ठ पत्रकार ही इस योजना के लाभार्थी है. योजना का विस्तार भी किया जाएगा ऐसा भी उन्होंने इस अवसर पर कहा.

Back to top button