अकोला

गैस बलुन का सिलेंडर फटा

एक की मौत दो घायल

  • अकोला के गोंडपुरा की घटना

अकोला/दि. १५ – जुना अकोला शहर के गोंडपुरा क्षेत्र के प्रमोद किराणा दुकान के समीप स्थित गली में गैस से बलुन में हवा भरने वाले सिलेंडर का स्फोट हुआ. इस दुर्घटना में दाभाडे नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई है. qसलेडर के स्फोट में अन्य दोन व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हुए है. इस वजह से परिसर में सनसनी मच गई है.
बताया जाता है कि जख्मी में एक छोटे बच्चों का भी समावेश है. जख्मी मरीजों को इलाज के लिए पर शासकीय सर्वोपचार अस्पताल में ले जाया गया. जिस मोटरसाइकिल पर गैस सिलेंडर रखा हुआ था वह मोटरसाइकिल का पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. सिलेंडर का स्फोट किस वजह से हुआ पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Back to top button