अकोला

महाराष्ट्र राज्य मरीज सेवकों की मांगे हुई पूरी

दिव्यांगो ओपीडी हुई शुरु,नागरिकों ने माना आभार

अकोला प्रतिनिधि/दि.२ – अकोला जिला सरकार वैद्यकीय महाविद्यालय विगत कई दिनों से विकलांगो के लिए प्रमाण पत्र एवं अन्य समस्याओं के समाधान के लिए शुरु रहने वाली ओपीडी कोरोना लॉकडाउन के कारण बंद की गई थी. किंतु कोरोना का संक्रमण कम होने के बावजूद भी दिव्यांगो की ओपीडी को शुरु नहीं किया गया था. इसके परिणामस्वरुप विकलांगो को सेहत संबंधित अनेक दिक्कतों का सामना करना पड रहा था. महाराष्ट्र राज्य रुग्ण सेवक संघटना के अध्यक्ष आशीष सावले ने अधिष्ठाता मार्फत दिव्यांग आयुक्त पुणे को ज्ञापन सौंपा एवं विकलांग बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सिरसाम ने १ तारीख तक ओपीडी आरंभ करने का आश्वासन दिया था. एवं उन्होंने अपना वादा पूरा किया. अब ओपीडी क्रमांक १०६ में दिव्यांगो के लिए ओपीडी शुरु की गई है. जिसके चलते संघटना के अकोला महानगर अध्यक्ष आशीष सावले तथा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने तथा नागरिकों ने अधिष्ठाता का आभार माना.

Related Articles

Back to top button