अकोला

वृत्तपत्र व पत्रकारों को आर्थिक पैकेज दिया जाए

अकोला जिला पत्रकार संघ की मांग

अकोला/प्रतिनिधि दि.२ – संपूर्ण राज्यभर मे कोरोना महामारी के चलते 300 पत्रकारों ने अपनी जान गंवाई है. उन पत्रकारों के परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए और वृत्तपत्रों को भी आर्थिक पैकेज घोषित किया जाए ऐसी मांग अकोला जिला पत्रकार संघ व्दारा की गई. मराठी पत्रकार परिषद से संलग्न अकोला जिला पत्रकार संघ व पातुर तहसील पत्रकार संघ की कार्यकारिणी की सभा का आयोजन पातुर स्थित आयुर्वेद महाविद्यालय के सभागृह में किया गया था. जहां उपरोक्त संदर्भ का प्रस्ताव सर्व सहमती से पारित किया गया.
सभा की अध्यक्षता मराठी पत्रकार परिषद के पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा ने की थी तथा प्रमुख अतिथि के रुप में पूर्व अध्यक्ष माधव अंभोरे, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शौकत अली मीर साहब, महासचिव प्रमोद लाजुरकर, उपाध्यक्ष गजानन सोमाणी, उपाध्यक्ष दामदास वानखडे, जेष्ठ पत्रकार प्रल्हाद ढोकणे, अविनाश राउत, दिलीप देशमुख, प्रा. अविनाश बेलाडकर, सत्यशील सावरकर, पातुर तहसील पत्रकार संघक के अध्यक्ष अब्दुल कद्दूस, प्रदीप कालबांडे, शंकरराव नाभरे, उमेश देशमुख, मोहन जोशी, मंच पर उपस्थित थे.
सर्वप्रथम आध्य पत्रकार बालशास्त्री जांभेकर की प्रतिमा का पूजन किया गया व दिप प्रज्जवलन कर सभा की शुरुआत की गई. इस समय कोरोना से मृत पत्रकारों को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई. सभा में महासचिव प्रमोद लाजुरकर ने पांच प्रस्ताव रखे. जिसमें कोरोना से मृत पत्रकारों के परिवारों को शासन व्दारा तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए, वृत्त पत्रों को आर्थिक पेकेज घोषित किया जाए, पेंशन योजना में जांचक शर्त रद्द की जाए. म्हाडा व अन्य घरकुल योजनाओं में पत्रकारों को आरक्षण दिया जाए, पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित किया जाए तथा शांतता समिति में पत्रकारों का समावेश किया जाए आदि प्रस्ताव का समावेश था.
इस अवसर पर पातुर तहसील पत्रकार संघ की नई कार्यकारिणी भी घोषित की गई. जिसमें तहसील अध्यक्ष पद पर जेष्ठ पत्रकार अब्दल कुद्दुस का चयन किया गया. सभा का प्रस्ताविक शौकत अली मीर साहब ने रखा और उन्होंने सभा को संगठना के उपक्रमों की जानकारी दी. पूर्व अध्यक्ष माधवराव अंभोरे ने पत्रकारों की एकजूटता पर जोर दिया. सभा अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा ने भी पत्रकारों को संबोधित किया.
सभा का संचालन उमेश देशमुख ने किया तथा आभार प्रदीप कालबांडे ने माना. सभा का समापन राष्ट्रगीत से किया कया. इस समय कमल शर्मा, विलास खंडारे, अजय जहागीरदार, नंदू सोपले, लक्षण हागे, समाधान खरात, मुकूंद देशमुख, उमेश अलोने, जयेश जग्गड, रमेश ठाकरे, दीपक रौंधले, उत्तमराव दाभाडे, प्रा. प्रवीण ढोणे, जय रावत, दिनेश सुखसोहले, सादानंद खारोडे, अनंत अहेकर आदि पत्रकार उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button