अकोला

इंडिका कार से गौवंश चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

दो आरोपी गिरफ्तार, तीन अपराध उजागर

2.35 लाख का माल बरामद, अकोला अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई
अकोला/ दि.15 – इंडिका कार का उपयोग कर गौवंश चुराने वाले गिरोह का अकोला अपराध शाखा पुलिस के दल ने पर्दाफाश किया है. ग्राम बिहाडमाथा परिसर से आरोपी नूरेज खान व शेख इरफाज को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने गौवंश चोरी के तीन अपराध कबुल कर लिये है. पुलिस ने उनके पास से नगद राशि, वाहन ऐसे कुल 2 लाख 35 हजार रुपए का माल बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए आरोपियों को माल के साथ खदान पुलिस के हवाले किया गया.
नूरेज खान बहादर खान (32, बैदपुरा, अकोला) व शेख इरफाज शेख शकील (26, बिहाडमाथा, तहसील बार्शिटाकली, जिला अकोला) यह दोनों गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा पुलिस के दल को गुप्त जानकारी मिली कि, बार्शीटाकली पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम बिहाडमाथा परिसर में गौवंश चुराने वाले आरोपी सफेद रंग की टाटा विस्टा कार में घुम रहे है. इस जानकारी के आधार पर अपराध शाखा पुलिस के दल ने ग्राम बिहाडमाथा से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों से कडी पूछताछ करने पर खदान पुलिस थाना, सिविल लाइन पुलिस थाना व पिंजरी पुलिस थाना क्षेत्र से गौवंश चोरी करने का अपराध कबुल किया. पुलिस ने माल बरामद कर आरोपियों को खदान पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक संदीप घुगे, अपर पुलिस अधिक्षक मोनिका राउत, अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल जाधव, दशरत बोरकर, गोकुल चव्हाण, लिलाधर खंडारे, चालक नफिस शेख के दल ने की.

Back to top button