युवती को नौकरी लगाने के नाम पर 20 लाख से ठगा
पुलिस आयुक्त के नाम के बहाने नौकरी लगाने का प्रलोभन
अकोला के उरल पुलिस थाने में एक और धोखाधडी का अपराध दर्ज
अकोला/ दि.8 – कई युवक, युवतियों को पुलिस विभाग में नौकरी लगाने का प्रलोभन देकर धोखाधडी किये जाने के कई मामले उजागर हुए है. इसी तरह अकोला के उरल पुलिस थाने में एक और धोखाधडी की शिकायत दर्ज की गई है. शिकायतकर्ता युवती को पुलिस आयुक्त कृष्णप्रकाश के माध्यम से नौकरी लगाकर देने का प्रलोभन देते हुए युवती से करीब 20 लाख रुपए ठग लिए. इतना ही नहीं, तो उसे नकली नियुक्ति पत्र भी देकर पुणे में ट्रेनिंग के लिए भेज दिया और एक युवक को आर्मी में नौकरी दिलाने के लिए 15 लाख रुपए ले लिए. उसे भी नकली नियुक्ति पत्र देकर उसे भी ट्रेनिंग के लिए पुणे में भेज दिया, मगर 17 माह बीत जाने के बाद भी लौटा नहीं, आज तक लापता है. मनोज तिवाणे यह आरोपी का नाम है और खुद को पुलिस विभाग में एएसआई होने की बात बताता है.
मनोज श्रीकृष्ण तिवाणे (32, अंत्री मलकापुर, तहसील बालापुर) यह नामजद किये गए आरोपी का नाम है. वह खुद को पुलिस दल में एएसआई होने का बताकर ठगबाजी करता है, अब तक उसने कई युवक, युवतियों को लाखों रुपए का चुना लगा चुका है. खबर यह भी है कि, कुछ युवतियों को नौकरी का प्रलोभन देकर उनकी आबरु तक लूटी, इस घटना के कारण युवक, युवतियों के साथ धोखाधडी करने वाला रैकेट सक्रिय होने की बात कही जा रही है. अंत्री मलकापुर गांव के रविंद्र वाधाले की बेटी को पुलिस विभाग मेें सहायक पुलिस उपनिरीक्षक पद पर नौकरी लगाकर देने के लिए 20 लाख रुपए का खर्च मनोज तिवाणे ने बताया. पुलिस आयुक्त का नाम सामने आने पर विश्वास कर उसे 20 लाख रुपए दिये थे. वाघाले का घर जलाशय में जाने के कारण उन्हें 20 लाख रुपए मिले थे. वह रुपए मनोज को दिये है. कुछ दिन बाद अमरावती पुलिस मुख्यालय में लडकी को बुलाया था. यहां लडकी को मनोज ने पुलिस की युनिफॉर्म देते हुए युनिफॉर्म पहनकर उसका एक फोटो एक ई-मेल आयडी पर भेजने को बताया था. आगे लडकी को पुलिस ट्रेनिंग के लिए पुणे और उसके बाद अलिबाग को भिजवाया. नियुक्ति पत्र भी वॉट्स एप पर शेअर किया था. नियुक्त पत्र में सहायक पुलिस निरीक्षक पद पर चुने जाने का उल्लेख है और उसको पोस्टिंग अलिबाग दी गई. उसके बाद उसकी पोस्टिंग अमरावती में हो गई और अलिबाग से उसे घर वापस बुलाया. बाद में पता चला कि, यह सब झांसा था. इसके आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर किया है. फिलहाल मनोज अमली पदार्थ की तस्करी के अपराध में अमरावती में गिरफ्तार है, पुलिस ने जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की आगे की कार्रवाई शुरु की है.