अकोला
बालाजी मेडिकल के संचालक की ऐसी भी ईमानदारी
गलती से अपने पास पहुंचे रेमडेसिविर के स्टॉक को वापिस लौटाया
अकोला/प्रतिनिधि दि.२४ – अकोला में अन्न व औषधी विभाग प्रशासन की गलती से रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप बालाजी मेडिकल नामक प्रतिष्ठान पर चली गयी थी. इस खेप में रेमडेसिविर के करीब 90 इंजेक्शन थे. किंतु बालाजी मेडिकल द्वारा रेमडेसिविर खरीदने को लेकर कोई ऑर्डर नहीं दी गई थी. ऐसे में इस मेडिकल के संचालक ने तुरंत ही औषधी प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क किया और अपने पास गलती से आये रेमडेसिविर के स्टॉक को उन्हें वापिस लौटा दिया. उल्लेखनीय है कि, इन दिनोें अकोला सहित समूचे संभाग में रेमडेसिविर इंजेक्शन की काफी किल्लत चल रही है और कुछ हद तक इस इंजेक्शन की कालाबाजारी भी हो रही है. किंतु ऐसे समय में भी बालाजी मेडिकल के संचालक ने अपनी ईमानदारी दिखाते हुए इंजेक्शन की खेप वापिस लौटा दी.