
अकोला/दि. 5– विदर्भ में गर्मी लगातार अपने तेवर और कडे कर रही है. सोमवार को देश में अकोला सबसे हॉट शहर रहा है. शहर का तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया. सूरज की तपन से लोग काफी परेशान हुए. भीषण गर्मी व कडी धूप से शहर का जनजीवन प्रभावित हुआ है. सोमवार को विदर्भ के सभी शहरों में गर्मी का तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.
अमरावती का तापमान 43 डिग्री रिकार्ड किया गया. जो कि विदर्भ का दूसरा सबसे गर्म शहर रहा. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से लू और बढते तापमान के कारण सतर्कता बरतने को कहा है. गौरतलब है कि इस साल गर्मी मार्च से अपने तेवर दिखा रही है. देश के कई शहरों में तापमान रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है.
* विदर्भ का तापमान
अकोला 44.1 डिग्री
अमरावती 43 डिग्री
बुलढाणा 41.3 डिग्री
ब्रम्हपुरी 41.4 डिग्री
चंद्रपुर 42.4 डिग्री
गडचिरोली 38 डिग्री
गोंदिया 41 डिग्री
नागपुर 41.2 डिग्री
वर्धा 42.4 डिग्री
वाशिम 40.5 डिग्री
यवतमाल 42.5 डिग्री