अकोला

श्री राज राजेश्वर मंदिर में लग रहा है श्रद्धालुओं का तांता

सोमवार को लगता है भक्तों का मेला

अकोला/दि.22- शहर के आराध्य दैवत श्री राज राजेश्वर मंदिर में प्रति सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. मध्य रात से लेकर दिन भर श्रद्धालु श्री राज राजेश्वर महाराज को जल चढ़ा कर सेवा का लाभ ले रहे हैं. वैसे तो प्रत्येक सोमवार को श्री राजराजेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है परंतु जब से अकोला शहर में महाशिवपुराण कथा का आयोजन हुआ है उसके बाद से भीड़ काफी बढ़ गई है. यहां आने वाला प्रत्येक भक्त बेलपत्र और एक लोटा जल चढ़ाकर अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहा है. अकोला शहर में श्री राज राजेश्वर मंदिर का विशेष महत्व है. श्री राज राजेश्वर मंदिर को शहर का आराध्य दैवत माना गया है. ग्राम देवता के रूप में श्री राजेश्वर महाराज को देखा जाता है. वैसे तो रोजाना इस मंदिर में भारी भीड़ जुटती है परंतु सोमवार के दिन विशेष रूप से सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. शहर के लाखों लोगों का श्री राजेश्वर महाराज पर विश्वास है. हर समस्या का समाधान श्री राजेश्वर महाराज करते हैं इस विश्वास के कारण रोजाना हजारों श्रद्धालु मंदिर में आकर भगवान शिव पर बेलपत्र और जल चढ़ा कर अपनी मनोकामना रखते हैं. इन श्रद्धालुओं को विश्वास है कि उनकी मनोकामना यहां जरूर पूरी होगी. जिसकी वजह से मंदिर की प्रतिष्ठा और अधिक बढ़ती चली जा रही है. इसी के साथ लोगों का विश्वास श्री राज राजेश्वर महाराज पर बढ़ता चला जा रहा है.

Related Articles

Back to top button