अकोला

अकोला में 10 वर्ष का सबसे कम तापमान 43.4 डिसी

इस वर्ष 5 मई को आंका गया

अकोला/प्रतिनिधि दि.३१ – पिछले वर्ष 26 मई को भारत का सर्वाधिक 47.4 डिग्री सेल्सियस तापमान की नोंद हुए अकोला को इस बार तपती लपेटों से कुछ हद तक राहत मिली है. मौसम का सर्वाधिक तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस 5 मई को नोंद किया गया. यह आंकडा 10 वर्ष का सबसे कम आंकडा है.
विदर्भ के चंद्रपुर, अकोला इस शहर का तापमान देश में सर्वाधिक नोंद किया जाता है. गर्मी की तेज लपटों से दोपहर के समय सडकों पर सन्नाटा छा जाता है. मई महिने की शुरुआत में तापमान बढते गया और अंत में उच्चांक की नोंद की जाती है. इस बार मई महिने में चक्रावात के कारण बदरिला मौसम रहने से तापमान में कोई खास वृध्दि नहीं हो पायी. पिछले 10 वर्ष का विचार किया तो 19 मई 2016 को 47.1 डिग्री सेल्सियस, 2015 में समूचे मई महिने में 44 डिग्री सेल्सियस की नोंद हुई थी. पिछले कुछ वर्षों से हो रहा पर्यावरण का नुकसान, भारी मात्रा में होने वाली वृक्षकटाई, प्लास्टिक का बेसुमार इस्तेमाल और बदली हुई जीवनशैली इन कारणों से पर्यावरण का समतोल बिघड चुका है. जिससे शितकालन में गर्मी और बारिश में ठंडी और ग्रीष्मकाल में बारिश इस तरह विचित्र प्रकार देखने मिलते है. इस तरह की जानकारी डॉ.पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला के प्रा.डॉ.हर्षवर्धन देशमुख ने दी है.

  • वर्ष निहाय अधिक तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

– 17 मई 2011 : 45.1
– 21 मई 2012 : 44.8
– 21 मई 2013 : 46.3
– 25 मई 2014 : 44.2
– 20 मई 2015 : 46.2
– 19 मई 2016 : 47.1
– 26 मई 2017 : 45.7
– 29 मई 2018 : 45.1
– 31 मई 2019 : 45.8
– 26 मई 2020 : 47.4

Related Articles

Back to top button