अकोलामहाराष्ट्र

पुराने नौकर ने ही डाला डाका

अकोला पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

अकोला/दि.4– स्थानीय आलशी प्लॉट के डकैती मामले में पुलिस ने आरोपियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है. यह डकैती पुराने नौकर ने ही बदले की भावना से की रहने की जानकारी पुलिस अधीक्षक बच्चनसिंह ने दी है. इस प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए है. जबकि तीन अन्य फरार है.
आलशी प्लॉट के उद्योजक नवलकिशोर अमृतलाल केडिया के निवासस्थान पर 27 जून की रात 9 बजे के दौरान डाका डाला गया था. पुलिस की वर्दी में आए व्यक्ति ने एक युवती की खोज जारी है और वह इसी घर में रहने की बात कर केडिया परिवार को धमकाया था. पुलिस वर्दी के व्यक्ति के साथ रहा व्यक्ति शराब के नशे में है यह बात ध्यान में आते ही शिकायतकर्ता ने दरवाजा बंद करने का प्रयास किया तब दोनों व्यक्ति और उसके पीछे खडे दो अन्य व्यक्ति ऐसे चार लोग घर में जबरदस्ती घूस गए. घर में प्रवेश कर केडिया और घर के अन्य सदस्यों पर बंदूक और चाकू तानकर शिकायतकर्ता के गले से सोने की चेन और घर के दो मोबाईल तथा नौकरानी के कान के टॉप्स लूट लिए और अलमारी में से नकद राशि सहित कुल 57 हजार रुपए का माल लूट लिया था. शिकायत के आधार पर अज्ञात चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने जांच के दौरान केडिया के तत्कालीन कार्यालय मैनेजर सूरत निवासी पुष्पराज शाह का नाम सामने आने पर एक दल सूरत रवाना किया और उसे कब्जे में लेकर पूछताछ की तब उसने घटना की कबूली दी. उसी ने इस घटना को अंजाम देने की साजिश रची थी. इसमें पुष्पराज का मामा नाशिक निवासी सचिन शाह और चार अन्य लोगों का समावेश रहने की बात सामने आई. सचिन शाह और विनायक देवरे को नाशिक से कब्जे में लिया गया. आरोपी पुष्पराज शाह ने बताया कि, उन्होंने अपने साथियों से कहा था कि, केडिया के घर चोरी की तो उन्हें 20 लाख रुपए नकद और फिरौती भी मिलेगी. इस कारण सभी लोग तैयार हो गए. पुष्पराज के बोलने पर सचिन शाह अपने अन्य चार साथियों के साथ सूरत गया और वहां केडिया के घर लूटपाट करने की साजिश रची. इस प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए है. फरार तीन आरोपियों की तलाश जारी है.

Related Articles

Back to top button