अकोला

अवैध देशी दारू ढुलाई करने वाले को पकडा

47 हजार का माल जप्त

अकोट पुलिस की शानदार कार्रवाई
अकोट/दि.16– शहर पुलिस के डीबी पथक ने गोपनीय जानकारी के आधार पर रविवार की सुबह 11 बजे अंबिका नगर में दो पहिया वाहन पर देशी दारू की अवैध ढुलाई करने वाले दो आरोपी को पकडने में सफलता हासील की है. आरोपियों का नाम अरुण उर्फ बंडू हरिदास सोनोने(61, रा.पिंप्री खुर्द, अकोला) बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार अरुण सोनोने यह अपनी हिरो डिलक्स दोपहिया क्रमांक एम एच 30 बी जे 8705 पर संत्रा दारू की ढुलाई कर रहा था. पुलिस ने सुचना के आधार पर आरोपी को पकडकर उससे पुछताछ करने पर 999-90 मिली. के 50 क्वार्टर 1750 रुपये किमत सहित 1 हिरो एच एफ डिलक्स कंपनी की गाडी किमत 380900 रुपये, रेडमी कंपनी का मोबाईल फोन किमत 8000 रुपये ऐसे कुल 47 हजार 750 रुपये का माल जप्त कर अपराध दर्ज किया है. इस कार्रवाई में अकोट शहर के थानेदार तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में डी बी पथक प्रमुख पुलिस उपनिरिक्षक राजेश जवरे, नापोका. चंद्रप्रकाश सोलंके, नंदकिशोर कुलट, पु.का.दिलीप तायडे, प्रेमानंद पंचाग, सागर मोरे व विशाल हिवरे ने किया.

Back to top button