शाला पर ताला, मतदान अधिकारी करते रहे दो घंटे प्रतीक्षा
मुख्याध्यापक पर अपराध दर्ज
* स्वयं चुनाव अधिकारी भोसले ने लिखाई शिकायत
अकोला/दि. 20 – अकोला के सिंधी कैंप क्षेत्र स्थित गुरुनानक विद्यालय मतदान केंद्र पर कमरे में ताला होने के कारण चुनाव अधिकारी दो घंटे से इंतजार कर रहे. जिसकी जानकारी चुनाव अधिकारी पी. झेड. भोसले को मिलने के बाद उन्होंने अक्षम्य लापरवाही के कारण शाला के मुख्याध्यापक के विरुद्ध थाने में अपराध दर्ज करवाया है. जिससे यहां प्रशासनिक हल्कों में खलबली मची है. चुनाव प्रशासन ने स्पष्ट कहा कि, चुनाव संबंधी काम में कोई अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जा सकती.
अकोला के गुरुनानक मतदान केंद्र पर, जहां आज मतदान हो रहा है, वहां कल अव्यवस्था का नजारा देखने को मिला. इस मतदान केंद्र के 228 नंबर के मतदान कक्ष पर ताला लगा हुआ था. इस कारण से चुनाव कर्मचारी दो घंटे से मतदान केंद्र के बाहर मतपेटियों के साथ खड़े इंतजार कर रहे. अधिकारियों ने संबंधित शालेय शिक्षक से फोन पर संपर्क किया, तो उन्होंने बाहरगांव में होने का कारण बताया. ऐसे में संबंधित शिक्षक ने मतदान के लिए दूसरा कमरा उपलब्ध कराने की बात कही, परंतु अधिकारियों को अंततः ताले को तोड़ना पड़ा. इससे मतदान केंद्र पर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया.
जानकारी के अनुसार मतदान संबंधी लापरवाही के कारण अकोला पश्चिम के चुनाव अधिकारी भोसले ने थाने में शिकायत दी. विद्यालय की मुख्याध्यापक उमा शुक्ला और कर्मचारी पंचशील गजघाटे ने ताला खोलने से इंकार किया था. इसलिए उनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 और जनप्रतिनिधित्व कानून अंतर्गत मतदान केंद्र पर दुर्व्यवहार संबंधी धारा 132 के अनुसार मामला दर्ज किया गया है. चुनाव प्रशासन का कहना है कि, विद्यालय के कमरों का ताबा लेकर मतदान केंद्र का कार्य सुचारु किया गया. आज वहां बरोबर मतदान हो रहा है.