अकोला

नकली नोटो का तस्कर नहीं लगा हाथ

अहमदाबाद से वापस लौटी अपराध शाखा पुलिस

  • अकोटफैल पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

अकोला नकली नोट की तस्करी करने के अपराध में स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. परंतु नकली नोटो की आपूर्ति करने वाले आरोपी को पुलिस अब तक नहीं पकड पायी. एलसीबी की टीम आरोपी की तलाश में अहमदाबाद गई थी. मगर उन्हें खाली हाथ ही लौटना पडा. वहीं गिरफ्तार किये गए पांच आरोपियों को अदालत ने न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना कर दिया है.

अकोटफैल पुलिस थाना क्षेत्र के कासली निवासी गणेश कालमेघ नकली नोट चलने में लाने वाले गिरोह के संपर्क में आया. उन्हें २० लाख रुपए के बदले में १ करोड रुपए के नकली नोट देने का प्रलोभन देकर गिरोह के सदस्यों ने उन्हें उल्लु बनाया. २० लाख रुपए भी गए और हाथ कुछ नहीं लगा. आखिर इस बारे में पुलिस थाने में धोखाधडी किये जाने का अपराध दर्ज किया गया. पुलिस ने इस बारे में अकोला के कुख्यात अपराधी राजू उर्फ अजय ठाकुर के साथ मध्यप्रदेश इंदौर से अकोला के मूल निवासी दिपक पवार, दिनेश शिरसाठ,कुणाल ठाकुर को गिरफ्तार किया गया. इनमें से गजूसिंह ठाकुर का समावेश है. उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का अपराध अकोटफैल पुलिस थाने में दर्ज है. इन पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस कस्टडी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से साढे तीन हजार के नकली नोट व ६ फोर विलर बरामद की. इसमें लालबत्ति वाली पुलिस होने का दर्शान के लिए उपयोग की जा रही गाडी का समावेश है. स्थानीय अपराध शाखा विभाग प्रमुख शैलेश सपकाल के मार्गदर्शन में उनकी टीम नकली नोटों की आपूर्ति करने वाले की तलाश में गुजरात के अहमदाबाद गई थी. मगर पुलिस को खाली हाथ बेरंग ही लौटना पडा.

Related Articles

Back to top button