अकोलामहाराष्ट्र

खुद शिक्षक ही करवा रहे नकल

खिडकी के पास खडे रहकर कॉपी की आपूर्ति

अकोला/दि. 15– जहां एक और राज्य शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 12 वीं परीक्षा को नकलमुक्त रखने हेतु हरसंभव उपाय किए जा रहे है तथा इस काम के लिए पुलिस एवं प्रशासन की सहायता भी ली जा रही है. वहीं दूसरी ओर अकोला जिले की पातूर तहसील अंतर्गत आलेगांव स्थित एक परीक्षा केंद्र पर कुद शिक्षक द्वारा ही परीक्षा केंद्र के बाहर खिडकी के पास खडे रहकर परीक्षार्थियों को नकल कराए जाने का मामला सामने आया है. आलेगांव स्थित विजयाताई देशमुख कनिष्ठ महाविद्यालय के परीक्षा केंद्र में घटित इस घटना के चलते परीक्षा व्यवस्थापन पर ही सवालियां निशान लगते दिखाई दे रहे है.
उल्लेखनीय है कि, इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में नकल पर प्रतिबंध लगाने हेतु बेहद कडाई के साथ उपाय किए जा रहे है. जिसके तहत खुद मुख्यमंत्री व जिलाधीश द्वारा स्पष्ट आदेश जारी किए गए है कि, जिस शाला में नकल के मामले पाए जाएंगे, उस शाला के खिलाफ मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. लेकिन इसके बावजूद विजयाताई देशमुख कनिष्ठ महाविद्यालय में खुद एक शिक्षक द्वारा परीक्षार्थियों को नकल कराए जाने का मामला सामने आया है.

* सीसीटीवी सिस्टीम में त्रुटी, पीछे से जमकर नकल
आलेगांव स्थित परीक्षा केंद्र की 8 कक्षाओं में से 5 कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है और 3 कक्षाओं में कैमरे नहीं रहने का गलत फायदा उठाया जा रहा है. महाविद्यालय के पिछले हिस्से में देखरेख का अभाव रहने के चलते वहां पर शिक्षकों व बाहर के व्यक्तियों द्वारा कक्षा की खिडकियों के पास खडे रहकर विद्यार्थियों को नकल कराए जाने की बात सामने आई. यह नजारा देखनेवाले नागरिकों ने इसे लेकर अपना संताप व्यक्त किया है.

* दोषी शिक्षकों के खिलाफ अपराध दर्ज किए जाने का स्पष्ट आदेश रहने के बावजूद आलेगांव के केंद्र पर शिक्षक द्वारा ही नकल हेतु विद्यार्थियों को मदद किए जाने की बात सामने आई है. ऐसे में अब प्रशासन की भूमिका क्या रहेगी? इस ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है.

* परीक्षा केंद्र के भीतर की जवाबदारी हमारे पास है. वहीं बाहर की जवाबदारी पुलिस प्रशासन की है. उसकी ओर पुलिस विभाग द्वारा ध्यान दिए जाने की जरुरत है. परीक्षा केंद्र में दो होमगार्ड दिए गए है. साथ ही दो कर्मचारियों की आवश्यकता है. जिसकी मांग हमने वरिष्ठों से की है. खिडकी के पास खडे रहकर कौन क्या कर रहा है, यह केवल फोटो के आधार पर तय नहीं किया जा सकता है.
– जे. डी. कंकाल, परीक्षा केंद्र प्रमुख.

Back to top button