अकोला

शातिर सेंधमार को अपराध शाखा की टीम ने दबोचा

1 लाख रुपए का माल किया गया जब्त

अकोला/ दि.21– स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने घरों में सेंधमारी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. शातिर सेंधमार का नाम मोठी उमरी के संजय नगर में रहने वाला संतोष शिरकरे बताया गया है. उसके पास से 1 लाख 11 हजार 635 रुपयों का माल जब्त किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार मोठी उमरी के संजय नगर हातेकर बाडे के नजदीक रहने वाली दीपाली पोहनकर ने 30 अक्तूबर को सिविल लाइन पुलिस थाने में घर में सेंधमारी होने की शिकायत दर्ज की थी. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 454, 380 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरु की थी. पुलिस अधिक्षक ने मामले की जांच करने की जिम्मेदारी अपराध शाखा को सौंपी. अपराध शाखा के एपीआई नितीन चव्हाण के नेतृत्व में अलग अलग टीमें बनाकर मामले को उजागर किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा की टीम ने मोठी उमरी के संजय नगर में रहने वाले आरोपी संतोष शिरकरे को हिरासत में लिया. संतोष शिरकरे से कडी पूछताछ करने के बाद उसने पोहनकर के घर में सेंधमारी करने की बात कबुल की. इसके बाद आरोपी के पास से सोने के आभूषण व नगद सहित 1 लाख 11 हजार 635 रुपयों का माल जब्त किया गया. वहीं आरोपी को सिविल लाइन पुलिस के हवाले किया गया.यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक जी.श्रीधर, अपर पुलिस अधिक्षक मोनिका राउत के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले, एपीआई नितीन चव्हाण, एएसआई गोपीलाल मावले, संदीप काटकर, फिरोज खान, आकाश मानकर, उदय शुक्ला, गीता अवचार ने की.

Related Articles

Back to top button