अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

चलती बस का पहिया निकल भागा

70 यात्री बाल-बाल बचे, बडा हादसा टला

अकोला/दि.4 – समिपस्थ पातुर तहसील के पिंपलखुटा से अकोला की ओर आ रही एसटी बस का पिछला पहिया अचानक ही बस से निकलकर दूर जा गिरा. जिस समय बस चालक ने समय सूचकता दिखाते हुए बस को तुरंत रोक दिया. जिसके चलते संभावित हादसा टल गया और बस में सवार 70 लोगों को जान बाल-बाल बच गई. यह घटना विगत सोमवार 2 सितंबर को सुबह 8 बजे के आसपास कलंबेश्वर गांव के निकट घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक पिंपलखुटा गांव में नाईट हॉल्ट पर रहने वाली अकोला आगार क्रमांक-1 की रापनि बस क्रमांक एमएच-40/एन-8944 सोमवार की सुबह पिंपलखुटा गांव से यात्रियों व विद्यार्थियों को लेकर अकोला की ओर रवाना हुई. लेकिन यह बस जैसे ही कलंबेश्वर गांव के पास पहुंची, तो बस के पिछले हिस्से में रहने वाली दो पहियों में से एक पहिया के नटबोल्ट ढिले होकर वह पहिया बस से अलग हो गया और पास ही स्थित खेत में करीब 50 फीट की दूरी पर जा गिरा. सौभाग्य से इस समय उस तरफ का दूसरा पहिया सुस्थिति में रहने के चलते इस बस के साथ कोई हादसा घटित नहीं हुआ. वहीं मौके से गुजर रहे कुछ लोगों द्वारा इस बात की ओर ध्यान दिलाये जाते ही इस चालक ने तुरंत बस को रोका. इस समय बस में करीब 70 यात्री सवार थे. जिन्हें दूसरी बस के जरिए आगे रवाना किया गया.

Related Articles

Back to top button