अकोलामुख्य समाचार

अंतिम संस्कार से पहले युवक उठ बैठा

हैरान करने वाली घटना

* तांत्रिक द्बारा जिंदा किए जाने की चर्चा
अकोला/ दि. 27- पातुर तहसील के विवरा गांव में रहनेवाला प्रशांत मेसरे चान्नी पुलिस थाने में होमगार्ड के पद पर काम करता था. तबियत खराब होने के कारण उसकी मृत्यु हो गई. कथित तौर पर उसे शरीर में देवी आती थी. मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार से पहले उसके पिता ने लाश के पास किसी को नहीं जाने दिया. अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय रास्ते में एक तांत्रिक मिला उसने प्रशांत को जिंदा करने का दावा किया. उसके बाद एक कमरे में ले जाकर प्रशांत को जिंदा कर दिया. यह देखकर गांव के लोग आश्चर्यचकित और भयभीत भी हुए. परंतु कुछ लोग इसे अंधश्रध्दा होने की बात बता रहे है. इस मामले में पुलिस द्बारा कडी जांच की जाए ऐसी मांग गांववासियों द्बारा की जा रही है.
पातुर के विवरा गांव के प्रशांत मेसरे नामक युवक जो चान्नि पुलिस स्टेशन मे होमगार्ड के रूप में कार्यरत है. विगत कुछ दिनों से उसकी तबियत खराब होने के कारण उसे अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित करने की जानकारी प्रशांत के परिवार वालो ने नागरिकों एवं गांव वासियों को दी. प्रशांत को गांव में लाया गया जिसके बाद पिता ने मृत व्यक्ति के पास किसी को भी जाने नहीं दिया. जब उसे गांव वासी एवं रिश्तेदारों द्वारा अंतिम संस्कार के लिए शमशान भूमि की ओर ले जाया गया तो रास्ते में एक तांत्रिक महाराज आ पहुंचा और कहने लगा कि में प्रशांत को जिंदा करूंगा उसे लेकर चले जिसके बाद वह प्रशांत को एक कमरे में ले गया वहां पर देखने वालों की हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा थी. इस बीच कुछ समय बाद प्रशांत और महाराज दोनों भी रूम के बाहर निकले. देखते क्या तो, प्रशांत जिंदा था किंतु वहां पर उपस्थित रहने वाले कई लोगों की पैरों तले की जमीन खिसक गई थी. तांत्रिक महाराज द्वारा एक खोली के भीतर पूजा वगैरह करके उसे जिंदा करने का दावा किया गया. इसकी जानकारी पुलिस को मिलती पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आपको बता दें कि, अचानक युवक उठकर बैठ गया तो पूरे गांव में हलचल सी मच गई और देखने वालो की भीड उमड़ पड़ी. इस भीड को नियंत्रण में लाने के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा उसके परिवार वालों को कब्जे में लिया. इस पूरी प्रक्रिया के बाद गांव वासियों मेंं अलग अलग प्रकार की चर्चा है हो रही थी. कोई बता रहा था कि युवक के शरीर में देवी आती है तो कोई अंधश्रद्धा बता रहा था तथा परिवार वाले गांव वासियों की दिशा भूल कर रहे हैं ऐसा कह रहे थे. इस पूरी घटना की जांच पुलिस द्वारा की जाए ऐसी मांग स्थानीय नागरिक कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button