अकोला

लडकी दिखाने के बहाने से घर में चोरी

कुछ ही देर में तीनों आरोपी गिरफ्तार

  • १० लाख रुपए का माल बरामद, अकोला पुलिस की कार्रवाई

अकोला/दि. २९ – लडकी दिखाने के बहाने आरोपियों ने घर में चोरी कर डाली. इसकी गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने कल बुधवार की सुबह तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अकोला पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से गहने समेत १० लाख रुपए का माल बरामद कर लिया है.
अमरदीप शेषराव पाटिल (३०), अमर समाधान मोरे (२४), अभिजीत कुलदीप मोरे (१९, तीनों महात्मा फुले नगर, अकोला) यह गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. मिली जानकारी के अनुसार रामदास पेठ निवासी दिलीपकुमार जैने ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि बीते मंगलवार को अकोला निवासी तीनों लोग लडकी दिखाने के बहाने घर में आये और बडे ही चालाकी से सोने के गहने, नगद समेत ११ लाख ६८ हजार रुपए का माल छिनकर मारपीट करते हुए वहां से भाग गए. पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज करते हुए तहकीकात शुरु की और चंद घंटों में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से २ सोने की चेन, ६ सोने के कंगन, २ सोने की अंगूठी, २ मोटरसाइकिल ऐसे १० लाख रुपए का माल बरामद किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक जी.श्रीधर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक शैलेश सपकाल, अपराध शाखा के एपीआई नितीन चौधरी के नेतृत्व में की गई.

Related Articles

Back to top button