अकोला

फर्जी एप से 5 लाख से ठगबाजी

अकोला/प्रतिनिधि दि.१८ – अकोला निवासी एक उच्चशिक्षित व्यक्ति ने फर्जी एप के माध्यम से व्यवहार करने पर उसे पांच लाख रुपये ठगने की घटना सामने आयी. शिकायतकर्ता व्यक्ति को उसके साथ धोखाधडी होने की बात पता चलते ही उसने तत्काल सायबर पुलिस थाने में दौड लगाने से उसके पांच लाख रुपए बचाने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार 30 अगस्त को अकोला निवासी एक उच्चशिक्षित व्यक्ति ज्यादा ब्याजदर मिलने के लालच में आकर एक फर्जी एप पर एकसाथ पांच लाख रुपए भरे, पश्चात एप व्दारा अपडेट के नाम पर और रकम भरने की मांग होने लगी. शिकायतकर्ता ने नेशनल सायबर कार्डम पोर्टल पर शिकायत दर्ज की. संबंधित शिकायत की दखल लेते हुए तत्काल अकोला सायबर पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई की. जिसके चलते शिकायतकर्ता के पांच लाख रुपए की रकम प्राप्त करने में सायबर पुलिस को सफलता मिली. पांच लाख रुपए की रकम वापस मिलने से शिकायतकर्ता ने अकोला सायबर पुलिस सेल का आभार माना.

Back to top button