अकोला/दि.2 – यहां से पास ही रिधोरा के निकट एक लक्झरी बस को रोककर 50 लाख रूपये लूटे जाने की घटना विगत 30 सितंबर की रात घटित हुई थी. जिसकी शिकायत मिलने के बाद अकोला जिला पुलिस दल की अपराध शाखा ने महज कुछ घंटों के भीतर घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के बाढमेर जिला अंतर्गत माटुडाबोली निवासी ईश्वरराम भेराराम देवासी (20) विगत 30 सितंबर की शाम 7.30 बजे के दौरान अकोला रेल्वे स्टेशन रोड स्थित होटल बालाजी से निकलकर राणा ट्रैवल्स की लक्झरी बस में मुंबई जाने हेतु सवार हुए. रात करीब 8 बजे के दरम्यान यह बस जैसे ही रिधोरा गांव से थोडा आगे रूकी, वैसे ही एक व्यक्ति ने देवाशी के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उन्हें बस से नीचे उतारा. साथ ही बस चालक को बस आगे लेकर जाने हेतु कहा. इस समय पहले से ही तैयार बैठे अन्य दो से तीन लोगों ने देवाशी के साथ मारपीट करते हुए उनके पास मौजूद 50 लाख रूपये से भरी बैग छीन ली और सभी मौके से भाग गये. जिसके पश्चात ईश्वरराम देवाशी ने तुरंत बालापुर पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करायी. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय अपराध शाखा ने यशपाल मदनलाल जाधव (28, कमला नेहरू नगर), रामविलास उर्फ राम गोविंद पवार (33, धाबेकर नगर, खडकी), तन्वीर खां उर्फ सोनू जहागीर खां (25, गंगानगर, वाशिम बायपास) तथा अमित उर्फ पिंकू प्रेमचंद मिश्रा (28, संतोष नगर खडकी) को हिरासत में लिया. पूछताछ किये जाने के बाद सभी आरोपियोें ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.