अकोला/दि.2– गत कुछ दिनों से अकोला जिले में बेमौसम बारिश सहित ओलो की बरसात हो रही है. जिससे किसान हैरान-परेशान हो गए हैं. उनका काफी नुकसान हुआ है. इस बीच मूर्तिजापुर तहसील के सिरसो में मुर्गी पालन व्यवसाय करने वाले प्रदीप और आकाश राजेंद्र मेहरे भाईयों का भी बड़ा नुकसान आंधी तूफान कर गया. करीब तीन साल पहले शुरु किया गया मुर्गी पालन का उनका यह व्यवसाय गत रात डूब गया, जब हजारों मुर्गियां मर गई. इससे 7-8 लाख रुपए नुकसान का अंदेशा जताया गया है.
कुक्कुट पालन केंद्र में प्रतीक और आकाश मेहरे हजारों पक्षी पाल रहे थे. उन्हें बढ़ाकर वे बेचते. 30 अप्रैल की रात मूर्तिजापुर में भी काफी बारिश हुई. आंधी तूफान के कारण उनका पोल्ट्रीफार्म का शेड तथा प्लास्टिक के पर्दे उड़ गए. पूरे केंद्र में पानी ही पानी हो गया. सारी मुर्गियां पानी में डूब गई. रात में देर तक आंधी और बारिश जारी रहते 3 हजार मुर्गियां मर गई.