अकोलामुख्य समाचार

500 के नकली नोट चला रहे तीन आरोपी गिरफ्तार

एक फरार, दो कार समेत 22.54 लाख का माल बरामद

* तेल्हारा पुलिस थाना क्षेत्र के पंचगव्हाण फाटे की घटना
अकोला/ दि.3– तेल्हारा पुलिस थाना क्षेत्र के पंचगव्हाण फाटे के पास दो कार में आये 4 युवक बच्चों के खेलने के 500 रुपयों के नोट के बंडल के नीचे और उपर असली 500 रुपए के नोट लगाकर उसे चलाने की कोशिश कर रहे थे. इसकी गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने 3 आरोपियों को धरदबोचा. परंतु अंधेरे का लाभ उठाते हुए एक आरोपी भाग निकला. पुलिस ने 54 हजार रुपए कीमत के असली 500 रुपयों के नोट व नकली नोट तथा दो कार ऐसे कुल 22 लाख 54 हजार रुपए का माल बरामद किया. अमित कटारे, अमोल कटारे व वैभव दयाल इन तीन आरोपियों को पुलिस ने धोखाधडी के अपराध में गिरफ्तार किया है. वहीं फरार आरोपी की युध्द स्तर पर तलाश की जा रही है.
अमोल गोविंदा कटारे (22), अमित आत्माराम कटारे (27, दोनों चिस्ताला, तहसील मानोरा, जिला वाशिम), वैभव चंदु दयाल (22, हिवरदरी, तहसील महागांव, जिला यवतमाल) यह गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम हैं. विजय ठाकुर (खामगांव, जिला बुलढाणा) यह फरार आरोपी का नाम है. तेल्हार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दफा 420, 489 ब, 489 ई, 34 के तइत अपराध दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार तेल्हारा पुलिस की टीम आडसूल परिसर में पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि, पंचगव्हाण फाटा परिसर में क्रेटा व स्कार्पिओ इन दो कार में 4 युवक आये है. 500 रुपए के नोट जैसे दिखने वाले भारतीय बच्चों का बैंक लिखे नोट देकर चिल्लर मांग रहे है. यह खबर मिलते ही पुलिस पंचगव्हाण फाटे पर पहुंचे. वहां चार युवकों को लोगों ने पकडकर रखा था. पुलिस के पहुंंचते ही अंधेरे का लाभ लेकर एक आरोपी भाग निकला.
पुलिस ने बकाया तीन आरोपियों की तलाशी ली. आरोपियों के पास 500 रुपए के भारतीय बच्चों का बैंक लिखे नोट के चार बंडल, हर बंडल में उपर व नीचे असली 500 रुपए के नोट लगाए हुए थे. पुलिस ने उनके पास से 54 हजार रुपए कीमत के असली 500 रुपए के नोट, 10 लाख रुपए कीमत की स्कार्पिओ कार क्रमांक एमएच 43/एएल-776, 12 लाख रुपए कीमत की क्रेटा कार क्रमांक एमएच 03/सीएस-2743, तीन मोबाइल ऐसे कुल 22 लाख 54 हजार रुपए का माल बरामद कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधिक्षक मोनिका राउत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रितु खोखर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक फड, पुलिस उपनिरीक्षक गणेश कायंदे, हेडकाँस्टेबल अमोल सोलंके, सरदारसिंग डाबेराव, संदीप तांदुरकर, योगेश उमक, हरिशंकर शुक्ला, अमोल नंदाने की टीम ने की.

Related Articles

Back to top button