अकोला/दि.14- पश्चिम विदर्भ में बुधवार को मूसलाधार बारिश होने से नदी -नालों में बाढ़ आ गई. इसमें अकोला, वाशिम और बुलढाणा जिले के प्रत्येकी एक ऐसे तीन लोग बह गए. बहकर गए लोगों में सातवीं कक्षा के विद्यार्थी का समावेश है. अकोला जिले के बार्शी टाकली में तथा बुलढाणा जिले के 11 मंडल में अतिवृष्टि दर्ज हुई है.
* गाय देखने गया और बह गया
वुलढाणा जिले के ढोरप गांव निवासी विठ्ठल तायडे का इकलौता बेटा जय विठ्ठल तायडे (13) यह बुधवार की शाम गाय की खोज में खेत में गया था. गांव के पास बहने वाली सिद्धगंगा नदी में आयी बाढ़ में वह बह गया. गुरुवार को सुबह भालेगांव बाजार के पुल के पास उसका शव बरामद हुआ. जय नामक यह छात्र जिला परिषद शाला ढोरप गांव का सातवीं कक्षा में था. वाशिम जिले के जामठी-विलेगांव मार्ग पर नाले में विलेगांव निवासी ज्ञानेश्वर सुभाष राठोड (40) नामक युवक बह जाने से उसकी मृत्यु हो गई तथा अकोला शहर में खैर मोहम्मद प्लॉट में बुधवार को नाले में बह गए जियान अहमद इकबाल अहमद (10) का गुरुवार को शव बरामद हुआ.