अकोलाअन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

वाडेगांव में तीन युवकों पर चाकू से हमला

इंस्टाग्राम की खुन्नस के चलते हुई वारदात

अकोला /दि. 7- समिपस्थ वाडेगांव में 6 मार्च की रात करीब 8.30 बजे इंस्टाग्राम पर हुई नोकझोंक के चलते पैदा हुई खुन्नस की वजह से एक युवक ने धारदार चाकू से लैस होकर तीन युवकों पर हमला कर दिया. इस हमले में तीनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक यह वारदात बालापुर में रहनेवाले युवक द्वारा वाडेगांव के उमराव चौक में रहनेवाले तीन नाबालिग लडकों पर धारदार हथियार से वार करते हुए उन्हें गंभीर रुप से घायल कर दिया तथा मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने तीनों घायलों को तुरंत ही इलाज के लिए अकोला के जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है. बालापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button