अकोलामुख्य समाचार

नांदेड-श्रीगंगा नगर एक्सप्रेस की टाइमिंग बनी सिरदर्द

व्यापारी परेशान, साप्ताहिक ट्रेन

अकोला/दि.12 – अकोला सहित अमरावती, वाशिम, हिंगोली जिलों के यात्रियों को सूरत, अहमदाबाद, वडोदरा, बीकानेर ले जाने वाली साप्ताहिक नांदेड-श्रीगंगा नगर एक्सप्रेस की समय सारणी सभी के लिए परेशानी का सबब बनी हैं. लोगों ने रेल अधिकारियों से ट्रेन की टाइमिंग दुरुस्त करने की अपील की हैं. व्यापारियों की सुविधा से ट्रेन चलाने की मांग की गई हैं.
* गुरुवार को रवाना
नांदेड से टे्रन 17623 गुरुवार को सबेरे 6.50 बजे रवाना होती हैं. 11.50 बजे अकोला होकर आगे भुसावल मार्ग से श्रीगंगा नगर प्रस्थान करती हैं. लौटते समय श्रीगंगा नगर से शनिवार को छूटने वाली गाडी रविवार रात 21.20 बजे अकोला और सोमवार तडके ढाई बजे नांदेड पहुंचती हैं. 3 दिनों तक गाडी नांदेड यार्ड में खडी रहती थी. जिसकी उसकी रैक का उपयोग नांदेड-तिरुपति-नांदेड एक्सप्रेस के लिए शुरु किया गया. ट्रेन सोमवार रात नांदेड से तिरुपति के लिए रवाना होती हैं. मंगलवार रात पहुंचती हैं. लौटते समय मंगलवार को निकलकर बुधवार रात 11.45 बजे पहुंचती हैं. इसी दौरान परली और लातूर में 2 बार इंजन आगे पीछे किया जाता हैं. जिससे नियमित गाडियों को पहले जाने देना पडता हैं. फलस्वरुप नांदेड-तिरुपति ट्रेन देर से नांदेड पहुंचती हैं. उसकी रैक श्रीगंगा नगर गाडी में जोडी जाती हैं. फलस्वरुप रैक का रखरखाव नहीं हो पाता. ऐसे ही उसकी नांदेड से छूटने की बेला भी आगे-पीछे हो रही हैं. जिससे हिंगोली, वाशिम, अकोला, अमरावती के व्यापारियों को असुविधा हो रही हैं. यहां से सैकडों व्यापारी सूरत, अहमदाबाद, बडौदा और राजस्थान के लिए जाते हैं. उससे व्यापारियों को देर रात के समय सूरत पहुंचने पर दिक्कत का सामना करना पडता हैं.

Related Articles

Back to top button