बेटी से मुलाकात कर लौट रही मां को टिप्पर ने कूचला

अकोला/दि.14– बेटी से मुलाकात कर गांव वापस लौटते समय मां को तेज रफ्तार से आ रहे टिप्पर ने कूचल दिया. यह घटना 13 मार्च को सुबह 10 बजे के दौरान उमरा फाटा परिसर में घटी. मृतक महिला का नाम अकोट निवासी अंजनाबाई साहेबराव गव्हाले (65) है.
जानकारी के मुताबिक अंजनाबाई गव्हाले अपनी बेटी के सिरसोली गांव के घर से उमरा फाटा पहुंची. वह अपने दामाद संदीप बुंदे के साथ स्थानीय संत गजानन महाराज मंदिर में दर्शन के लिए पैदल जा रही थी. तब अकोट से हिवरखेड की तरफ जानेवाले एमएच 30-बीडी-2435 क्रमांक के टिप्पर चालक ने अपनी गाडी तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए महिला को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. दुर्घटना के समय संदीप बुंदे सडक किनारे रहने से वह बाल-बाल बच गया. दुर्घटना के बाद सडक का यातायात ठप हो गया था. पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए अकोट ग्रामीण अस्पताल में भेज दिया. पुलिस ने आरोपी टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.