अकोला/दि. 14– ईवीएम और वीवीपैट का संदेह अब मतदाताओं को दूर करते आ सकेगा. मतदान को लेकर इन उपकरणों पर अनेक बार संदेह निर्माण किया जाता है. इस कारण लोकसभा चुनाव की पूर्व तैयारी की पृष्ठभूमि पर ईवीएम और वीवीपैट यंत्रणा मतदाताओं के अवलोकन के लिए उपलब्ध कर दी गई है. मतदाताओं को इस यंत्रणा का प्रात्यक्षिक देखकर संदेह दूर करते आ सकेगा.
लोकसभा चुनाव की पूर्व तैयारी के एक भाग के रुप में चुनाव आयोग ने ईवीएम और वीवीपैट की जांच पूर्ण कर ली. इसके प्रशिक्षण, प्रचार-प्रसार और जनजागरण के लिए जिला कार्यालय व उपविभागीय कार्यालय में ईवीएम व वीवीपैट उपलब्ध कर दिया गया है. इसके प्रात्यक्षिक केंद्र कार्यान्वित किए गए है. चुनाव की घोषणा होने तक यह केंद्र श्ाुरु रहने वाले है. जिला चुनाव अधिकारी कार्यालय की तरफ से उपजिलाधिकारी भूसंपादन, काटेपूर्णा, मोर्णा प्रकल्प के कार्यालय में तथा अकोट, बालापुर, अकोला पश्चिम, अकोला पूर्व व मूर्तिजापुर उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में प्रात्यक्षिक केंद्र स्थापित किए गए हैं. यहां केंद्र अधिकारी व कर्मचारी की नियुक्ति की गई है. मतदाताओं को प्रात्यक्षिक तथा प्रारुप मतदान कर उन्होंने किया मतदान वीवीपैट के जरिए देखते आ सकेगा. ईवीएम व वीवीपैट यंत्रणा बाबत सभी शंकाओं का निवारण करने का आहवान जिलाधिकारी अजीत कुंभार ने किया है.