अकोलामुख्य समाचार

रेल यात्रियों को लूटनेवाली टोली गिरफ्तार

विदर्भ एक्सप्रेस से पकडे गये चार लुटेरे

* 7 लाख रूपये का माल भी हुआ बरामद
अकोला/दि.26- मुंबई से नागपुर जानेवाली विदर्भ एक्सप्रेस में यात्रा कर रही दो महिला यात्रियोें की सोने से भरी बैग को अज्ञात आरोपियों ने 24 अगस्त को तडके पार कर दिया था. यह बात ध्यान में आते ही दोनों महिला यात्रियों ने ट्रेन के नागपुर पहुचने पर रेल्वे पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी. जिसकी जानकारी नागपुर रेल्वे पुलिस द्वारा अकोला जीआरपी को दी गई. पश्चात इस मामले में कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसमें से भुसावल निवासी रईस शेख नामक आरोपी को नागपुर से पकडा गया. जिसके निशानदेही पर गुजरात निवासी शाहरूख निसार खान को अकोला बस स्टैण्ड पर दबोचा गया. इसके अलावा मुंबई निवासी फिरोज अहमद फारूख अहमद एवं भुसावल निवासी मोहम्मद समशेर शाह सलीम शाह को मलकापुर रेल्वे स्टेशन के पास से पकडा गया.
इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक इन आरोपियों ने मुंबई से नागपुर की ओर जा रही विदर्भ एक्सप्रेस के ए-3 कोच में यात्रा कर रही नागपुर निवासी जयमाला दिलीप देकाटे तथा माला राजेशकुमार गुप्ता के गहरी नींद में रहने का फायदा उठाते हुए तडके 5 बजे मुर्तिजापूर रेल्वे स्टेशन के पास उनकी लेडीज हैण्डबैग को चुरा लिया था. पश्चात नींद से जागने पर इन दोनों महिलाओं को अपनी हैण्डबैग चोरी हो जाने की बात समय में आयी. इसमें से जयमाला देकाटे का हैण्डबैग ट्रेन में ही मिल गया. लेकिन हैण्डबैग में रखे 14 तोले सोने के गहने तथा वन प्लस कंपनी का मोबाईल गायब थे. वहीं माला गुप्ता की बैग के साथ ही उसमें रखा सैमसंग कंपनी का मोबाईल व 6 हजार रूपये नकद सहित दस्तावेज गायब थे.

 

Related Articles

Back to top button